ETV Bharat / state

राजगढ़ः लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:00 AM IST

राजगढ़ पुलिस ने सालों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामले दर्ज थे जिसकी तालाश पुलिस को लंबे समय से थी.

police with accuse
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ़ पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामले दर्ज थे. पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की सालों से फरार यह अपराधी हुलखेडी से बरनावद जा रहा है. जिसे पुलिस ने घेराबंददी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हथियार भी मिले हैं.

साल 2012 में अपराधी कमल सांसी के खिलाफ अपराध दर्ज था. जिसे तत्काल पकडकर कोर्ट में पेश करने के लिए जिला राजगढ के कार्यालय से साल 2018 में स्थाई वारंट जारी किया गया था. साल 2012 में ही इस शातिर अपराधी ने फरियादी के घर में घुसकर सामान की तोडफोड करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. जिस पर थाना तलेन में अपराध दर्ज किया गया था. उक्त प्रकरण में भी 2017 में स्थाई वारंट जारी किया था. जो लगातार फरार चल रहा था.

इसके साथ ही पचोर क्षेत्र से फरार चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपीयों को माकडोन जिला उज्जैन से 6 जून को खुजनेर बस स्टेंड से तीन आरोपीयों को 9 जून को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे और पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ़ पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई मामले दर्ज थे. पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की सालों से फरार यह अपराधी हुलखेडी से बरनावद जा रहा है. जिसे पुलिस ने घेराबंददी कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से हथियार भी मिले हैं.

साल 2012 में अपराधी कमल सांसी के खिलाफ अपराध दर्ज था. जिसे तत्काल पकडकर कोर्ट में पेश करने के लिए जिला राजगढ के कार्यालय से साल 2018 में स्थाई वारंट जारी किया गया था. साल 2012 में ही इस शातिर अपराधी ने फरियादी के घर में घुसकर सामान की तोडफोड करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. जिस पर थाना तलेन में अपराध दर्ज किया गया था. उक्त प्रकरण में भी 2017 में स्थाई वारंट जारी किया था. जो लगातार फरार चल रहा था.

इसके साथ ही पचोर क्षेत्र से फरार चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपीयों को माकडोन जिला उज्जैन से 6 जून को खुजनेर बस स्टेंड से तीन आरोपीयों को 9 जून को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे और पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.