नरसिंहगढ़। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 बाइक जब्त की है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.
नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुक्तिधाम रोड के आस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को देखकर युवक पीछे से भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन जब तक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया और थाने ले आई. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वाहन चोर ने पुलिस के सामने चोरी की सारी वारदात कबूल कर ली.
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की अन्यों घटनओं का भी खुलासा किया जा सके.