राजगढ़। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जिले की ब्यावरा विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जिसको लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि मैंने कहा है धर्मांतरण को समर्थन करने वाले नेता जो छत्तीसगढ़ के अंदर उस प्रकार का काम चलाने वाले लोग हैं. मध्य प्रदेश के अंदर जनता उनको कभी स्वीकार नहीं करेगी.
इमरती देवी को आइटम कहने वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. वीडी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मध्यप्रदेश में कोई क्रेडिबिलिटी नहीं रह गई है. राहुल गांधी ने जब माफी मांगने को कहा था तब उन्होंने माफी नहीं मांगी. एक दलित बेटी का अपमान किया, लेकिन वो अपने घमंड के चलते माफी नहीं मांग रहे हैं, उनके घमंड के चलते कमलनाथ का नेतृत्व भी खत्म होता जा रहा है, ऐसे में अब भूपेश बघेल नेतृत्व करने मध्यप्रदेश पहुंचे हैं,
वीडी शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और उन्होंने कहा कि 15 साल में जो भारतीय जनता पार्टी ने विकास किया, वह कांग्रेस ने 15 महीनों में ही बर्बाद कर दिया. 6 महीने के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो कार्य किया, इसी को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे, और यह चुनाव लड़ेंगे. वहीं कुछ इलाकों में उपचुनाव के बहिष्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कही बहिष्कार नहीं हो रहा है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ग्वालियर में की सभा
मध्यप्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे, और एक सभा को संबोधित किया, सीएम ने कहा कि थोपे हुए उपचुनाव के कारण उन्हें मध्यप्रदेश आना पड़ा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में थोपे गए इस उपचुनाव के लोग दो लोग जिम्मेदार हैं, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्योंकि वो सत्ता में आने के लिए छटपटा रहे थे.