डिंडोरी। जहां एक ओर कोरोना वैक्सीन लगवाने से लोग डर रहे हैं, वहीं दुसरी ओर डिंडोरी में कोरोना टीका लगवाने की होड़ में हंगामा हो गया. हंगामे को मौके पर मौजूद अधिकारियों ने शांत करवाया. दरअसल टीकारण के तहत सहायक ग्रेड-2 के कर्मी राजकुमार साहू को वैक्सीन लगना था. इसके बाद दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी शिवदयाल नंदा को टीका लगना था. डिंडोरी जिला के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा ने बताया कि जिले में पहले क्रम में 5750 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था. इन्हें क्रमबद्ध टीका लगाया जा रहा है. यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है जो कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है.
वैसे तो टीका सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मचारियों को लगाना था. लेकिन जिला चिकित्सालय में पदस्थ मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष व सहायक ग्रेड 2 के कर्मी राजकुमार साहू ने अपने साथी कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पहले टीका लगवाने का प्रस्ताव रखा था. वहीं जब टीका लगने का कार्य शुरू किया गया तो राजकुमार साहू को टीका लगवाने से पूर्व डीपीएम विक्रम सिंह ने रोका. रोके जाने से नाराज होकर राजकुमार साहू ने विवाद की स्थिती उत्पन्न कर दी. तू-तू मैं-मैं के बीच स्वास्थ विभाग के सीएमएचओ डॉ.आरके मेहरा की समझाइश के बाद मामला ठंडा हुआ. राजकुमार साहू ने पहला टीका लगवाया जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने प्रमाण पत्र सौंपा. टीका लगवाने के बाद राजकुमार साहू व शिवदयाल नंदा ने बताया कि यह बेहद ही सुखद अनुभव है. लोगों को बिना भय के यह वैक्सीन लगवानी चाहिए ताकि भारत कोरोना से जीता जा सके.