ETV Bharat / state

बैरागढ़ से निकली अनोखी बारात, हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे दूल्हे

मध्यप्रदेश के राजगढ़ के बैरागढ़ में अलग ही नजारा देखने मिला. जहां दो दूल्हे अपनी दुल्हनिया लेने हेलीकॉप्टर से निकले. इस दृश्य को देखने गांव में हुजूम उमड़ा.

unique wedding in rajgarh
हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जाते दूल्हे
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 8:01 PM IST

राजगढ़। देश के अलग-अलग हिस्सों में आजकल शादियों में कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. कभी दुल्हन बुलेट पर सवार होकर तो कभी कार में डांस करते हुए बारात में जाती है. तो वहीं दूल्हों का भी कम स्वैग देखने नहीं मिलता है. ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के बैरागढ़ ग्राम कुराना में देखने मिला. जहां एक अनोखी बारात निकली. यहां हेलीकॉप्टर से मंडलोई परिवार के दो दूल्हे अपनी दुल्हनिया को लेने शुजालपुर के लिए रवाना हुए. ये अब सुबह हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को वापस अपने गांव कुराना लाएंगे. यह नजारा देखने के लिए लोगों का एक हुजूम ग्राम कुराना पहुंच गया.

MP में किसान के बेटे की अनोखी शादी! हेलिकॉप्टर से निकाली बारात, मंडप में जगुआर से पहुंचा, फिर परंपरा निभाने घोड़ी चढ़ा

हेलीकॉप्टर से लेकर गए बारात: राजधानी के पास स्थित ग्राम कुराना में मंडलोई परिवार ने हेलीकॉप्टर से दुल्हा ने उड़ान भरी. ग्राम कुराना निवासी सुमेर सिंह मंडलोई एवं गजराज सिंह मंडलोई क्षेत्र के बड़े किसान हैं. उनके बेटे हेम सिंह मंडलोई यशपाल सिंह का रिश्ता दुमला के सरपंच ज्ञान सिंह मंडलोई की बेटी पूजा एवं महेश मेवाड़ा की बेटी अरुणा के साथ तय हुआ. इसके लिए आज दोनों दूल्हा हेलीकॉप्टर से शुजालपुर के लिए ग्राम कुराना से बारात लेकर गए. सिविल इंजीनियर शिक्षा प्राप्त दूल्हा हेम सिंह मंडलोई ने बताया कि इससे पहले सन 2014 में उनके बड़े भाई शादी के समय भी हेलीकॉप्टर ले गए थे. बीकॉम ऑनर्स शिक्षा प्राप्त यशपाल सिंह का कहना है कि उनके पूर्वजों एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद है. गजराज सिंह ने कहा कि वह अपनी खुशी में सभी को शामिल करना चाहते थे.

अनोखी विदाई ! हेलीकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन, मैहर से रीवा तक तय किया हवाई सफर

लोगों का उमड़ा हुजूम: इस बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासियों का हुजूम भी यहां पर नजर आया. जिस किसी ने भी इस बारात को देखा वह खुशी में इन सभी पल का साक्षी बना. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में हेलीकॉप्टर से बारात देखने का यह दूसरी बार मौका मिला है. इसके पहले भी इनके परिवार में ही जब हेलीकॉप्टर से बारात गई थी, तब वह इस बारात को देखने आए थे. फिलहाल बैरागढ़ के साथ ही हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ले जाने वाली इस बारात की हर जगह चर्चा हो रही है और चर्चा हो भी क्यों ना, क्योंकि हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ करता है. कोई पानी के अंदर पनडुब्बी में शादी रचाता है, तो कोई सातवें आसमान पर हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज के अंदर. कुछ लोग तो क्रूज पर भी शादी करते हैं. ऐसे में हेलीकॉप्टर से निकाली गई इस बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे.

राजगढ़। देश के अलग-अलग हिस्सों में आजकल शादियों में कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. कभी दुल्हन बुलेट पर सवार होकर तो कभी कार में डांस करते हुए बारात में जाती है. तो वहीं दूल्हों का भी कम स्वैग देखने नहीं मिलता है. ऐसा ही कुछ नजारा मध्यप्रदेश के बैरागढ़ ग्राम कुराना में देखने मिला. जहां एक अनोखी बारात निकली. यहां हेलीकॉप्टर से मंडलोई परिवार के दो दूल्हे अपनी दुल्हनिया को लेने शुजालपुर के लिए रवाना हुए. ये अब सुबह हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को वापस अपने गांव कुराना लाएंगे. यह नजारा देखने के लिए लोगों का एक हुजूम ग्राम कुराना पहुंच गया.

MP में किसान के बेटे की अनोखी शादी! हेलिकॉप्टर से निकाली बारात, मंडप में जगुआर से पहुंचा, फिर परंपरा निभाने घोड़ी चढ़ा

हेलीकॉप्टर से लेकर गए बारात: राजधानी के पास स्थित ग्राम कुराना में मंडलोई परिवार ने हेलीकॉप्टर से दुल्हा ने उड़ान भरी. ग्राम कुराना निवासी सुमेर सिंह मंडलोई एवं गजराज सिंह मंडलोई क्षेत्र के बड़े किसान हैं. उनके बेटे हेम सिंह मंडलोई यशपाल सिंह का रिश्ता दुमला के सरपंच ज्ञान सिंह मंडलोई की बेटी पूजा एवं महेश मेवाड़ा की बेटी अरुणा के साथ तय हुआ. इसके लिए आज दोनों दूल्हा हेलीकॉप्टर से शुजालपुर के लिए ग्राम कुराना से बारात लेकर गए. सिविल इंजीनियर शिक्षा प्राप्त दूल्हा हेम सिंह मंडलोई ने बताया कि इससे पहले सन 2014 में उनके बड़े भाई शादी के समय भी हेलीकॉप्टर ले गए थे. बीकॉम ऑनर्स शिक्षा प्राप्त यशपाल सिंह का कहना है कि उनके पूर्वजों एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद है. गजराज सिंह ने कहा कि वह अपनी खुशी में सभी को शामिल करना चाहते थे.

अनोखी विदाई ! हेलीकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन, मैहर से रीवा तक तय किया हवाई सफर

लोगों का उमड़ा हुजूम: इस बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासियों का हुजूम भी यहां पर नजर आया. जिस किसी ने भी इस बारात को देखा वह खुशी में इन सभी पल का साक्षी बना. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में हेलीकॉप्टर से बारात देखने का यह दूसरी बार मौका मिला है. इसके पहले भी इनके परिवार में ही जब हेलीकॉप्टर से बारात गई थी, तब वह इस बारात को देखने आए थे. फिलहाल बैरागढ़ के साथ ही हेलीकॉप्टर से दुल्हन को ले जाने वाली इस बारात की हर जगह चर्चा हो रही है और चर्चा हो भी क्यों ना, क्योंकि हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ करता है. कोई पानी के अंदर पनडुब्बी में शादी रचाता है, तो कोई सातवें आसमान पर हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज के अंदर. कुछ लोग तो क्रूज पर भी शादी करते हैं. ऐसे में हेलीकॉप्टर से निकाली गई इस बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 9, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.