राजगढ़। जिले में आत्महत्या (Suicide ) का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें दो दोस्त दोनों ने दो अलग अलग शहरों में आत्महत्या की, लेकिन दोनों की आत्महत्या की वजह एक ही बताई जा रही है. दरअसल सोमवार को ब्यावरा के एक होटल में बोड़ा थाना क्षेत्र के हरलाय गांव निवासी युवक नारायण सिंह नागर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसके पास सुसाइड नोट मिला है. इधर पचोर में उसी के दोस्त रामबिलास सेन ने ट्रेन की पटरी पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिसके हाथ पर एक नाम लिखा हुआ है. पुलिस के अनुसार पचोर में आत्महत्या करने वाले युवक के हाथ पर जो नाम लिखा है. वही नाम ब्यावरा में आत्महत्या करने वाले के सुसाइड नोट (Suicide Note) में भी लिखा हुआ है.
दोनों मृतक की थी पास-पास दुकानें
पचोर के सुस्तानी कॉम्प्लेक्स में मृतक नारायण सिंह नागर की पैथालॉजी लैब और मृतक रामबिलास सेन की नाई की दुकान पास में ही थी. आरोपी राजेश भारतीय ने दोनों को कर्ज दे रखा था. बताया जा रहा आरोपी अष्ट चक्रीय ब्याज वसूलता था, जिसमें दस रुपए प्रति सैंकड़ा प्रतिमाह की दर से जोड़कर प्रति डेढ़ माह में ब्याज की राशि मूलधन में जोड़ देता था. जिससे एक डेढ़ वर्ष में ही मूलधन दोगुना हो जाता था. ऐसे ही मामले में पचोर में कई मौतें हो चुकी है.
ब्यावरा के मृतक का मिला सुसाइड नोट
ब्यावरा के रहने वाले नारायण सिंह नागर ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसे में लिखा है कि सिर्फ और सिर्फ मेरी मौत का जिम्मेदार हरीश कुमार भारतीय उर्फ राजेश भारतीय निवासी पचोर है. ये व्याजखोर है. पहले भी इसके चलते एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की थी, मैं भी इसके कारण ही जान दे रहा हूं. नारायण सिंह नागर ने लिखा कि इसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए, मैं मेरे परिवार से बहुत प्यार करता हूं, भाई फूलसिंह मेरे बच्चों का ध्यान रखना, मेरे समधी (व्याईजी) दिनेश नागर खोडियाखेड़ी वाले बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. मुझे माफ करना, मैं आपसे आपबीती बयान नहीं कर पाया. लेकिन आज से मेरी बेटियां आपकी बेटियां हैं. आप ध्यान रखना, उनका संबंध (सगाई-शादी) करवाना. मुझे किसी का कर्ज नहीं देना. मुझे राजेश भारतीय ने फंसा रखा है.
आरोपी राजेश भारती गिरफ्तार
जानकारी अनुसार दोनों ही घटनाओं में मोटा ब्याज (High interest) वसूलने वाले दो लोगों के नाम की बात कही जा रही है. बता दें कि सुसाइड नोट (Suicide Note) में जो नाम है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वह मोटी दर पर ब्याज लेकर पैसे देता है. बदले में साप्ताहिक दर का ब्याज लगाकर मोटी रकम वसूलने का धंधा करता है, फिलहाल आरोपी राजेश भारती उर्फ हरीश भारती को ब्यावरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.