ETV Bharat / state

राजगढ़: श्रीकृष्ण गौशाला में एक महीने में तीन सौ गायों की मौत - मृत गौवंश

कृष्ण गौशाला में गौवंश की मौत थमने का नाम नही ले रही है, एक महीने में तीन सौ से अधिक गौवंशो की मौत हुइ है.

एक महीने में तीन सौ से अधिक गौवंशो की मौत
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 3:07 AM IST

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर के श्री कृष्ण गौशाला में गौवंश की मौत थमने का नाम नही ले रही है. पिछले एक महीने में गौशाला में तीन सौ से अधिक गौवंशों की मौत हो गई थी. इसी के साथ दस गायों ने फिर दम तोड़ दिया है.

श्रीकृष्ण गौशाला में एक महीने में तीन सौ गायों की मौत


गौशाला के चौकीदार और मृत गायों को उठाने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना आठ से दस गौवंशो की मौत हो रही है. वहीं गायों की लगातार हो रही मौत को लेकर अधिकारी भी हैरान हैं. कुछ दिनों पहले राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता गौशाला पहुंची थीं, जहां उन्हें 15 से अधिक गौवंशो के शव पड़े मिले थे.


वहीं कलेक्टर ने गौशाला में बीमार गौवंश के इलाज और उनकी मौत को रोकने के लिए चार पशु डॉक्टरों को गौशाला में रहने को बोला था. इसके बाद भी गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है.
बाईट

राजगढ़। जिले के खिलचीपुर के श्री कृष्ण गौशाला में गौवंश की मौत थमने का नाम नही ले रही है. पिछले एक महीने में गौशाला में तीन सौ से अधिक गौवंशों की मौत हो गई थी. इसी के साथ दस गायों ने फिर दम तोड़ दिया है.

श्रीकृष्ण गौशाला में एक महीने में तीन सौ गायों की मौत


गौशाला के चौकीदार और मृत गायों को उठाने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना आठ से दस गौवंशो की मौत हो रही है. वहीं गायों की लगातार हो रही मौत को लेकर अधिकारी भी हैरान हैं. कुछ दिनों पहले राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता गौशाला पहुंची थीं, जहां उन्हें 15 से अधिक गौवंशो के शव पड़े मिले थे.


वहीं कलेक्टर ने गौशाला में बीमार गौवंश के इलाज और उनकी मौत को रोकने के लिए चार पशु डॉक्टरों को गौशाला में रहने को बोला था. इसके बाद भी गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है.
बाईट

Intro:जिले की श्री कृष्ण गौशाला में
1 महीने में 300 गायों की मौत पर पहुचा आकड़ा,आज भी गौ शाला में 10 गायों ने दम तोड़ा,लगातार हो रही गायो की मौत



Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौशाला में गायों मौत थमने का नाम नही ले रही है , ओर श्री कृष्ण गौ शाला में 1 महीने में 300 गायों की मौत का मामला सामने आया है आज भी श्री कृष्ण गौशाला में 10 गायों ने दम तोड़ दिया है ।
वहीं श्री कृष्ण गौशाला के चौकीदार और मृत गायों को उठाने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना 8 से 10 गायों की मृत्यु हो रही है ।Conclusion:वही गायों की मौत क्यो हो रही इसको लेकर अधिकारी भी हैरान है ,कुछ दिनों पहले राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता खिलचीपुर की श्री कृष्ण गौशाला में पहुची जहा 15 से अधिक गायों के शव पड़े मिले थे,
कलेक्टर ने गौ शाला में बीमार गाय के इलाज व गायों की मौत को रोकने के लिए चार पशु डॉक्टरों के दल को देख रेख के लिए गौशाला में रहने को बोला है था , बाबजूद इसके गौ शाला में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है । और गौशाला में लगातार गायों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ।लगातार गायों की मौत पर अब सवाल यही की आखिर इन गायों की मौत व गौमाता की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है ?

Visual

मर्त गायो के
पूर्व में कलेक्टर का निरीक्षण
म्रत गायो को ले जाते हुए



बाईट
डूंगर सिंह गौशाला कर्मचारी खिलचीपुर
मनोज गुप्ता गौ सेवक खिलचीपुर
रतन लाल गौशाला चौकीदार खिलचीपुर
प्रकाश कस्बे sdm खिलचीपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.