राजगढ़। 27 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास पुलिस ने 8 लाख 50 हजार रुपये के जेवर बरामद कर लिया है. आरोपियों रिश्तेदार बन कर घटना को अंजाम दिया था.
फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने वारदार में उपयोग की गई गाड़ी और आरोपियों की तलास शुरू की. पहला आरोपी ताजपुरिया से वाहन के साथ गिरफ्तार हुआ और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाकी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बता दें 27 जनवरी को थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी मनोहर सिहं अपने साथी के साथ शराब के ठेके पर थे, इसी दौरान उनकों एक युवक ने दूर का रिस्तेदार कह कर गाड़ी में बैठ लिया था. चार पहिया वाहन में पहले से दो युवक थे, जिन्होंने गाड़ी के कुछ दूर जाते ही उनके साथ लूट को अंजान दिया और मारपीट भी की.
आरोपियों ने मनोहर सिहं के कान से आधा तोला वजनी मुरकी और उनके मित्र के कान की एक तोला की मुरकी. इसके अलावा 150-150 ग्राम के 2 चांदी के कडे और 13 हजार रूपये नगद, कीपेड मोबाइल लूट लिए और गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.