ETV Bharat / state

गुजरात से अयोध्या जा रहे साइकिल सवार रामभक्त से सारंगगढ़ में गालीगलौज, बम से उड़ाने की धमकी

राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गुजरात से साइकिल से अयोध्या जा रहे राम भक्त को मुस्लिम पिता-पुत्र ने बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. Rajgarh threatened to ram bhakt

threatened and abused to Ram bhakt
साइकिल सवार रामभक्त से सारंगगढ़ में गालीगलौज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 4:04 PM IST

साइकिल सवार रामभक्त से सारंगगढ़ में गालीगलौज

राजगढ़। नेशनल हाइवे पर रामभक्त को धमकाने की घटना 17 जनवरी की शाम 4 से 5 बजे की है. गुजरात के कोसांबी गांव निवासी नील पटेल पिता मोहन भाई पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गुजरात से साइकिल से अयोध्या राम मंदिर जा रहे थे. 17 जनवरी को सारंगपुर क्षेत्र से निकलकर पचोर तरफ जा रहे थे, तभी शाम करीब 4.45 बजे ग्राम चतरुखेड़ी रोड़ किनारे एक व्यक्ति मिला. उसने पूछा कि कहां जा रहे हो तो उसे बताया कि अयोध्या जा रहे हैं. ये सुनकर उसने बदसलूकी की और आगे चलकर बम से उड़ाने की धमकी दी.

गाली देने से मना किया तो तमाचा मारा : शिकायत में कहा गया है कि जब उसने गाली देने से मना किया तो उसने में मुझे चांटा मार दिया और बोला कि मेरा नाम असगर खां है. कुछ देर बाद असगर खां का लड़का भी आ गया. उसने भी गंदी गालियां दी. नील पटेल ने बताया कि इस बीच मेरा दोस्त देव पटेल आ गया. दोनों पिता -पुत्र ने उनसे कहा कि आगे से अगर यहां से निकने तो जान से खत्म कर दूंगा. इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है. सारंगपुर पुलिस थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठनों में रोष : शिकायत के आधार पर पुलिस ने असगर खां के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 व 295A आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. वहीं, हिंदू संगठनों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करने की मांग की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. अगर इन दोनों रामभक्तों को रास्ते में कुछ हुआ तो यही आरोपी इसके जिम्मेदार होंगे.

साइकिल सवार रामभक्त से सारंगगढ़ में गालीगलौज

राजगढ़। नेशनल हाइवे पर रामभक्त को धमकाने की घटना 17 जनवरी की शाम 4 से 5 बजे की है. गुजरात के कोसांबी गांव निवासी नील पटेल पिता मोहन भाई पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह गुजरात से साइकिल से अयोध्या राम मंदिर जा रहे थे. 17 जनवरी को सारंगपुर क्षेत्र से निकलकर पचोर तरफ जा रहे थे, तभी शाम करीब 4.45 बजे ग्राम चतरुखेड़ी रोड़ किनारे एक व्यक्ति मिला. उसने पूछा कि कहां जा रहे हो तो उसे बताया कि अयोध्या जा रहे हैं. ये सुनकर उसने बदसलूकी की और आगे चलकर बम से उड़ाने की धमकी दी.

गाली देने से मना किया तो तमाचा मारा : शिकायत में कहा गया है कि जब उसने गाली देने से मना किया तो उसने में मुझे चांटा मार दिया और बोला कि मेरा नाम असगर खां है. कुछ देर बाद असगर खां का लड़का भी आ गया. उसने भी गंदी गालियां दी. नील पटेल ने बताया कि इस बीच मेरा दोस्त देव पटेल आ गया. दोनों पिता -पुत्र ने उनसे कहा कि आगे से अगर यहां से निकने तो जान से खत्म कर दूंगा. इसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है. सारंगपुर पुलिस थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठनों में रोष : शिकायत के आधार पर पुलिस ने असगर खां के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 व 295A आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. वहीं, हिंदू संगठनों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाई करने की मांग की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. अगर इन दोनों रामभक्तों को रास्ते में कुछ हुआ तो यही आरोपी इसके जिम्मेदार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.