राजगढ़। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण में नं. 1 बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर निधि निवेदिता लगातार शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण का अवलोकन कर रही हैं
बता दें कि अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने पुराना बस स्टैंड पर फेंसिंग का निरीक्षण किया. साथ ही फेंसिग के अंदर वृक्षारोपण करवाया. इसी तरह उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, पेट्रोल पम्प, पशु चिकित्सालय कार्यालय, उद्योग विभाग और जनपद पंचायत के परिसरों का निरीक्षण किया. उन्होंने पशु चिकित्सालय एवं उद्योग विभाग के परिसरों में समुचित सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की.
वहीं जब नपा कर्मी द्वारा ठीक से सफाई नहीं की जा रही थी, तो कलेक्टर ने खुद झाड़ू ले लिया और उसको सफाई करते हुए बताया कि इस तरह एक-एक जगह का साफ करो और किसी भी तरह का कचरा सड़क पर और उसके आसपास नहीं रहना चाहिए.