ETV Bharat / state

राजगढ़ की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, मुंबई इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में जीते रजत और गोल्ड मेडल - international karate competition

राजगढ़ के कुरावर नगर की आठवीं में पढ़ने वाले वाली सुमरन कोटिया ने 1 फरवरी को मुंबई में हुए इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में रजत और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

sumran-of-rajgarh-won-bronze-and-gold-medal-in-international-karate-competition-organized-in-mumbai
सुमरन ने किया राजगढ़ का नाम रोशन
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 4:46 PM IST

राजगढ़। मुंबई में 1 फरवरी को आयोजित इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में जिले के नरसिंहगढ़ के कुरावर नगर की 12 साल की छात्रा सुमरन कोटिया ने प्रतियोगिता में रजत और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सुमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

सुमरन ने किया राजगढ़ का नाम रोशन


सुमरन ने बताया कि उसने मात्र एक महीने की ट्रेनिंग कोच लखन कुमार से ली थी. साथ ही मुंबई में हुई प्रतियोगिता में अपना अनुभव सांझा करते हुए सुमरन ने बताया कि फाइनल मैच दो राउण्ड में हुआ था, जिसमे भोपाल की खिलाड़ी और श्रीलंका की दूसरी खिलाड़ी को हराकर उसने रजत और गोल्ड पदक हासिल किया है.


इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने ढोल नगाड़े के साथ फूलवर्षा कर सुमरन का स्वागत किया. नगर के नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने सुमरन के घर पहुंचकर उसको शुभकामनाएं दीं, साथ ही उसके बेहतर भविष्य की कामना भी की.

राजगढ़। मुंबई में 1 फरवरी को आयोजित इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में जिले के नरसिंहगढ़ के कुरावर नगर की 12 साल की छात्रा सुमरन कोटिया ने प्रतियोगिता में रजत और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सुमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

सुमरन ने किया राजगढ़ का नाम रोशन


सुमरन ने बताया कि उसने मात्र एक महीने की ट्रेनिंग कोच लखन कुमार से ली थी. साथ ही मुंबई में हुई प्रतियोगिता में अपना अनुभव सांझा करते हुए सुमरन ने बताया कि फाइनल मैच दो राउण्ड में हुआ था, जिसमे भोपाल की खिलाड़ी और श्रीलंका की दूसरी खिलाड़ी को हराकर उसने रजत और गोल्ड पदक हासिल किया है.


इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने ढोल नगाड़े के साथ फूलवर्षा कर सुमरन का स्वागत किया. नगर के नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने सुमरन के घर पहुंचकर उसको शुभकामनाएं दीं, साथ ही उसके बेहतर भविष्य की कामना भी की.

Intro: कुरावर की सुमरन ने मुंबई इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में रजत व गोल्ड मेडल जीता
कुरावर आगमन पर किया भव्य स्वागत
नरसिंहगढ़
मुंबई में 1 फरवरी को आयोजित इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता में कुरावर नगर की कक्षा 8 वीं की 12 वर्षीय छात्रा सुमरन कोटिया ने अपनी इस सफलता पर पिता अनोखी लाल व माता श्रीमती रेखा देवी का आभार व्यक्त किया। सुमरन बताती हे कि उसने मात्र एक माह की ट्रेनिंग कोच लखन कुमार ने दी इस पर अपने अनुभव बताते हुए कहा कि फाइनल मैच दो राउण्ड मे हुआ जिसमे भोपाल की खिलाड़ी व श्रीलंका की दूसरी खिलाड़ी को हराकर रजत पदक व गोल्ड पदक प्राप्त किया। अपनी इस उपलब्धि पर सुमरन बताती है कि यहां सुमरन का पहला मैच था इसके इसमें अकेले एमपी से 70 बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें सुमरन ने अपने स्कूल परिवार का नगर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्पवर्ष कर स्वागत किया नगर के नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने सुमरन के घर पहुंचकर शुभकामनायें दी तथा उज्वल भविष्य की कामना की। Body:शुभकामनायें देने वालो में दीपक जागीरदार, अवधेश चन्द्रवत, रविन्द्र मीना, भंवर सिंह उमठ, दीपक सक्सेना, रविन्द्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण पचवार्या, दिनेश गुप्ता, कैलाश बागरी
Conclusion:बाईट - सुमरन छात्रा कुरावर
बाईट - विकास रघुवंशी नायब तहसीलदार कुरावर
रिपोर्टर - सुरेश नागर नरसिंहगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.