राजगढ़। नरसिंहगढ़ में प्रशासनिक अमले ने मुख्य बाजार में संचालित दुकानों को हटवा दिया. इस दौरान बाजार में हंगामे की स्थितियां भी निर्मित हुई. फुटकर व्यापारी और प्रशासनिक अमले के बीच तीखी बहस भी हुई. लेकिन कार्रवाई की चेतावनी के चलते आखिरकार दुकानदारों को उनकी दुकाने हटवाना ही पड़ा.
दरअसल, प्रशासन ने मुख्य बाजार में यातायात ठीक करने के लिए फुटकर व्यापारियों को मेला ग्राउंड में शिफ्ट किया था. जिसके चलते मार्केट से कई फुटकर व्यापारी मेला ग्राउंड पर पहुंच चुके थे, लेकिन बुधवार को कई दुकानदारो ने मुख्य बाजार में ही अपनी दुकाने लगा ली थी. जिसको लेकर मेला ग्राउंड में पहुंचे फुटकर व्यापारियों ने प्रशासन से मामले की शिकायत की थी.
शहर का बाजार ग्रामीण क्षेत्रों पर ही निर्भर है. लेकिन अतिवर्षा के कारण सोयाबीन फसल को खासा नुकसान हुआ है. जिस वजह से मुख्य बाजार में उठाव देखने को नहीं मिल रहा है. दीपावली के पहले ही साप्ताहिक हाट बाजार में ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिली. ऐसे में मुख्य बाजार में घंटो चली प्रशासन की कार्रवाई का असर भी व्यवसाय पर देखने को मिला, जिसकी वजह से दूसरे व्यापारी भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.