राजगढ़। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. सरकार योजनाओं पर लाखों रूपये खर्च कर रही है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. लेकिन मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के व्यावरा से बच्चों को टॉर्चर करने की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है.
मुल्तानपुरा क्षेत्र में स्थित फ्यूचर चाइल्ड इंटरनेशनल प्ले स्कूल है, जहां परीक्षा के दौरान फीस नहीं लाने पर स्कूल प्रबंधन ने छोटे-छोटे करीब 10 बच्चों को धूप में खड़ा कर दिया. कई घंटे तक खड़े सभी बच्चे LKG,UKG और नर्सरी के बताये जा रहे है.
हैरानी की बात तो ये है कि मासूमों को सजा देने वाली सभी शिक्षक महिलाएं हैं. हालांकि इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी जेएस पिल्लई का कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषी पाये जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये तस्वीर शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है.