राजगढ़। जिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने हॉस्टल का दौरा किया. नरसिंहगढ़ एसडीएम सिद्धार्थ जैन को छात्रावास में अव्यवस्था की सूचना मिली थी, जिसके चलते हॉस्टल का निरीक्षण किया गया. बच्चों ने अपनी समस्याओं को भी बताया. छात्रावास के रजिस्टर चेक करने पर खान-पान की चीजों में गलतियां मिलीं.
हॉस्टल में मिलीं कई अनियमितताएं
रजिस्टर में 4 किलो दूध की एंट्री मिली, जबकि वास्तव में 2 किलो दूध ही आता था. एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए होस्टल प्रभारी से 2 किलो ज्यादा दूध एंट्री की रिकवरी के निर्देश दिए. हॉस्टल प्रभारी ने अपनी गलती मानकर दूध के पैसे जमा करने की बात कही. एसडीएम ने बच्चों को निर्देश दिये कि वे सुबह 5 बजे उठकर प्रार्थना और व्यायाम कर अच्छे से पढ़ाई करें.
साथ ही बच्चों को बताया कि जो भी सामग्री दी जाए उसे देखने के बाद ही रजिस्टर पर साइन करें और किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो मुझे सूचना दें. छात्रावास प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुबारा शिकायत मिलने पर आप पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.