राजगढ़। जावरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के समर्थन में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की, तो वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.
उपचुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजगढ़ के जावरा विधानसभा में लगातार राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है. कहीं जनसंपर्क, तो कहीं सभाओं का दौर चल रहा है. बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया जावरा विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह पवार के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां शिवराज सरकार की तारीफों के पुल बांधे, तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
कमलनाथ ने तोड़ा जनता का भरोसा
जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला और उनकी जोड़ी को छोटे मियां और बड़े भाई की उपाधि देते हुए उन पर निशाना साधा. सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का कैबिनेट का कमलनाथ मंत्री सरकार की शिकायत के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखता है, वहीं मीडिया के समक्ष भी जाता है और कहता है कि हम जनता से माफी मांगते हैं कि हम रेत का कारोबार बंद नहीं करवा पाए हैं. ऐसे में जनता उनपर दोबारा कैसे भरोसा करें.
कमलनाथ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सिंधिया ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने 15 महीने कुर्सी पर बैठकर वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और व्यापार का अड्डा बना दिया. विकास और प्रगति की जगह कमलनाथ ने भ्रष्टाचार का एजेंडा पकड़ा और सिंधिया परिवार को ललकारा कि सड़क पर उतर जाओ. किसानों महिलाओं नौजवानों के साथ कमलनाथ ने धोखा दिया जिस कारण सिंधिया ने इस सरकार को धूल चटा दी.