राजगढ़। जिले के प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर पालिका में पदस्थ सहायक यंत्री सत्येंद्र सिंह सेंगर को निलंबित कर दिया गया है. सत्येंद्र सिंह खिलचीपुर में हुई समीक्षा बैठक में बिना किसी जानकारी के अनुपस्थित थे. जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई थी.
दरअसल, प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने नगरीय निकायों में चल रही योजनाओं की प्रगति से संबंध में समीक्षा बैठक की थी. जिसमें सहायक यंत्री सत्येंद्र सिंह सेंगर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे. जिसके चलते तकनीकी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा नहीं की जा सकी थी.
जिस पर कार्रवाई करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त पी. नरहरि ने सत्येंद्र सिंह से अनुपस्थित होने का जवाब मांगा गया था. जिसका संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर विकास आयुक्त ने सत्येंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है और उन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास के मुख्यालय भोपाल संभाग में रहने का आदेश दिया है.
जिले में ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जब कोई अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना अनुपस्थित रहे हैं. पहले भी ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर को निर्देशित कर चुके हैं.