राजगढ़। जिले के पीलूखेड़ी स्थित पार्वती नदी में फंसे बुजुर्ग का रेस्क्यू कर उसे ग्रामीणों की मदद से सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है. बुजुर्ग हेमराज पानी में बहकर आया था, जो एक झाड़ पर चढ़ गया था. ग्रामीणों ने बुजुर्ग को देखा, जिसके बाद उसे रेस्क्यू टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पार्वती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही बारिश का दौर भी जारी है. ऐसे में पार्वती के नजदीक स्टेप ग्रामीणों को डौंडी पिटवा कर सूचित किया गया है कि पार्वती के किनारे न जाएं, सुरक्षित स्थानों पर रहें.