ETV Bharat / state

3 Died In Rajgarh: पोतियों को डूबता देख बचाने तालाब में उतर गई दादी, तीनों की डूबने से मौत, इलाके में कोहराम - राजगढ़ लेटेस्ट न्यूज

आंख हटी, दुर्घटना घटी. इस बात का ताजा उदाहरण है राजगढ़ की वह घटना. जिसमें तीन की मौत तालाब में डूबने से हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार की थीं, वह भैंसे चराने तालाब के पास गई थीं. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गईं.

girls and grandmother drowning in pond
डूबने से दादी और पोतियों की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 3:49 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला और उसकी 2 पोतियों की मौत हो गई. थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ शहर से थोड़ी दूरे किशनपुरिया गांव बसा हुआ है. इसी गांव के पास वाले तालाब में हादसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि हीरापुर गांव की रहने वाली प्रेमबाई तंवर अपनी दो पोती पिंकी (11) और रवीना (7) के साथ भैंस को चराने गई थीं. प्रेमबाई की पोतियां थोड़ी दूरी पर खेलने चली गई और दादी प्रेमबाई पेड़ की छांव में बैठ गई.

भैंसों के पीछे तालाब में उतर गईं बच्चियां: इस दौरान भैंसे तालाब में चली गईं. यह देखकर दोनों बच्चियां भी तालाब में उतर गईं, और भैंसों को घेरकर लाने की कोशिश में गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. डूबते हुए उन्होंने शोर भी मचाया. दोनों बच्चियों को चिल्लाते देख उनकी दादी प्रेमबाई उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई और तीनों की डूबने से मौत हो गई. थाेड़ी देर में एक छोटा बच्चा मौके पर पहुंचा तो उसे दादी की साड़ी तालाब में तैरती दिखाई दी. तब वह भागकर पास में काम रहे मजदूर और परिजनों के पास पहुंचा और उन्हें सूचना दी कि तालाब में एक साड़ी तैर रही है. लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया. सभी ने मिलकर तालाब से शव बाहर निकाले.

girls and grandmother drowning in pond
डूबने से दादी और पोतियों की मौत

पूर्व सरपंच के परिवार के लोग थे मृतक: जानकारी में सामने आया कि डूबने वाली महिला ग्राम पंचायत कालीतलाई के पूर्व सरपंच देवसिंह तंवर की पत्नी थी और दोेनों बच्चियां उनकी पोतियां. घटना का पता लगने के बाद गांव मे चीख पुकार मच गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया. तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.

Also Read:

पहले भी हो चुके हैं हादसे: इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. जांच में पता चला कि जिस तालाब में इन तीनों की डूबने से मौत हुई, वहां पहले भी हादसे हुए हैं. तालाब किनारे पर उथला हुआ, जबकि थोड़ा आगे जाते ही एकदम गहरा हो जाता है. कई बार यह भी मांग उठी कि इस तालाब की फेंसिंग करवा दी जाए, ताकि सीधे कोई तालाब में नहीं घुसे. ग्राम पंचायत यहां बोर्ड लगवाने का विचार कर रही है.

पुलिस पहुंची मौके पर: कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अनिल राय ने कहा कि ''महिला और उसकी 11 और 7 साल की दो पोतियां अपने मवेशियों को चराने के लिए ले गई थीं. भैंसों के पीछे बच्चियां भी पानी में उतर गईं और डूबने लगीं. उनकी दादी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गईं, लेकिन वे तीनों डूब गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया.''

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला और उसकी 2 पोतियों की मौत हो गई. थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ शहर से थोड़ी दूरे किशनपुरिया गांव बसा हुआ है. इसी गांव के पास वाले तालाब में हादसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि हीरापुर गांव की रहने वाली प्रेमबाई तंवर अपनी दो पोती पिंकी (11) और रवीना (7) के साथ भैंस को चराने गई थीं. प्रेमबाई की पोतियां थोड़ी दूरी पर खेलने चली गई और दादी प्रेमबाई पेड़ की छांव में बैठ गई.

भैंसों के पीछे तालाब में उतर गईं बच्चियां: इस दौरान भैंसे तालाब में चली गईं. यह देखकर दोनों बच्चियां भी तालाब में उतर गईं, और भैंसों को घेरकर लाने की कोशिश में गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. डूबते हुए उन्होंने शोर भी मचाया. दोनों बच्चियों को चिल्लाते देख उनकी दादी प्रेमबाई उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई और तीनों की डूबने से मौत हो गई. थाेड़ी देर में एक छोटा बच्चा मौके पर पहुंचा तो उसे दादी की साड़ी तालाब में तैरती दिखाई दी. तब वह भागकर पास में काम रहे मजदूर और परिजनों के पास पहुंचा और उन्हें सूचना दी कि तालाब में एक साड़ी तैर रही है. लोग मौके पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया. सभी ने मिलकर तालाब से शव बाहर निकाले.

girls and grandmother drowning in pond
डूबने से दादी और पोतियों की मौत

पूर्व सरपंच के परिवार के लोग थे मृतक: जानकारी में सामने आया कि डूबने वाली महिला ग्राम पंचायत कालीतलाई के पूर्व सरपंच देवसिंह तंवर की पत्नी थी और दोेनों बच्चियां उनकी पोतियां. घटना का पता लगने के बाद गांव मे चीख पुकार मच गई. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया. तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.

Also Read:

पहले भी हो चुके हैं हादसे: इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है. जांच में पता चला कि जिस तालाब में इन तीनों की डूबने से मौत हुई, वहां पहले भी हादसे हुए हैं. तालाब किनारे पर उथला हुआ, जबकि थोड़ा आगे जाते ही एकदम गहरा हो जाता है. कई बार यह भी मांग उठी कि इस तालाब की फेंसिंग करवा दी जाए, ताकि सीधे कोई तालाब में नहीं घुसे. ग्राम पंचायत यहां बोर्ड लगवाने का विचार कर रही है.

पुलिस पहुंची मौके पर: कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अनिल राय ने कहा कि ''महिला और उसकी 11 और 7 साल की दो पोतियां अपने मवेशियों को चराने के लिए ले गई थीं. भैंसों के पीछे बच्चियां भी पानी में उतर गईं और डूबने लगीं. उनकी दादी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद गईं, लेकिन वे तीनों डूब गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.