राजगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद शहर में भी प्रशासन सख्त हो गया है. रविवार को सुबह 9 बजे से 11बजे तक मिलने वाली छूट के दौरान प्रशासन की सख्ती का असर देखने को मिला. इस दौरान मनाही के बावजूद दुकानें खोलकर सामान बेच रहे किराना सहित अन्य व्यवसायियों की दर्जनभर दुकानों पर नगर पालिका ने ताला जड़ दिया.
लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों की नगरपालिका कर्मचारियों ने पिटाई भी की. लोगों को अपने घरों में ही रहने और संक्रमण से दूर रहने के निर्देश दिये गए. बता दें पहले एक भी मरीज ना मिलने के चलते प्रशासन 20 अप्रैल से लॉकडाउन में ढील दिए जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब मरीज मिलने के बाद प्रशासन नए सिरे से योजना तैयार कर रहा है.
जीरापुर,खिलचीपुर तरफ से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग
जीरापुर क्षेत्र की महिला में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने उक्त क्षेत्र से आने वाले लोगों की जानकारी देने की सूचना जारी की गई. ग्राम मुगलखेड़ी में खिलचीपुर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हे होम क्वॉरेंटाइन किया गया. इसके अलावा सीहोर और अन्य जगहों से आए लोगों की भी स्क्रीनिंग की गई. बीएमओ डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बाहर से आने वाले लोगों को स्वयं अपनी जानकारी दिए जाने की अपील की.
युवक पर किया मामला दर्ज
शहर में बाहर से आए एक युवक को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन किया था, बावजूद इसके युवक शहरभर में घूम रहा था. रविवार को पुलिस ने युवक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लघंन सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लघंन पर भी अब सख्ती से कार्रवाई किए जाने की बात कही है.