राजगढ़। जिले के खजूरी गांव में कुछ दिन पहले एक युवकी मौत का कारण गाय के मारने से बताया गया था. लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में युवक की मौत के गाय के मारने से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी. युवक की हत्या उसके ही परिवार के एक बाप-बेटे ने मिलकर की थी. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खजूरी गांव के बृजमोहन घर में गाय का दूध निकाल रहा था. लेकिन जब उसके परिजनों ने उसे थोड़ी देर बात देखा तो वह गाय के पास घायल अवस्था में पड़ा था. सभी को लगा कि उस गाय हमले में उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरु की. जहां युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या का कारण किसी धारधार हथियार के बार से बताया गया. जिससे बृजमोहन के सिर पर हमला किया गया हो.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक बृजमोहन का उसके चाचा से पिछले कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसमें उसके पिता की भी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया की बृजमोहन की हत्या उसके चाचा राम लखन और उसके बेटे ने की. जब बृजमोहन गाय का दूध निकालने पहुंचे तो दोनों ने पीछे से पहुंचकर उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई. पुलिस ने दोनों बाप-बेटे पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक