ETV Bharat / state

रिमोट से तौल कांटा संचालित कर रहा था कारोबारी, एक क्विंटल पर अनाज पर लगाई 10Kg की चपत, किसानों ने पीटा

राजगढ़ (Rajgarh) में फसल खरीदी के दौरान एक कारोबारी इलेक्ट्रिक कांटे (Electric Weighing Machine) को रिमोट से संचालित करता पाया गया. इस दौरान तौल में लगभग 10 किलो का फेरबदल किया जा रहा था. जिससे नाराज होकर किसानों ने उसकी पिटाई कर दी.

c
c
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 5:03 PM IST

राजगढ़(Rajgarh)। राजगढ़ में फसल खरीदी के दौरान एक कारोबारी इलेक्ट्रिक कांटे (Electric Weighing Machine) को रिमोट से संचालित करता हुआ पाया गया. इस दौरान तौल में लगभग 10 किलो का फेरबदल किया जा रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही किसानों को लगी तो वह आगबबूला हो गए, और मौके पर पहुंचकर कारोबारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे रिमोट के जरिए सिर्फ एक बटन दबाकर व्यापारी तौल में फेरबदल कर देता था.

गांव में हो रही सोयाबीन की खरीदी

यह मामला राजगढ़ जिले के तलेन थाना क्षेत्र के पिपलिया तब्बकुल गांव का है. जहां सोयाबीन की फसल की खरीदी हो रही है. इकलेरा का रहने वाले कारोबारी आशिक गांव में घूम-घूम कर सोयाबीन खरीद रहा है. इस दौरान वह एक इलेक्ट्रिक कांटा भी अपने साथ रखता था. जिसकी मदद से वह एक क्विंटल के तौल में 10 किलो तक का घपला करता था. इसी दौरान उसे किसान ने पकड़ लिया.

किसानों ने अनाज व्यापारी को पीटा

किसान ने पहले ही तौल रखी थी अपनी फसल

किसान राधेश्याम ने अपनी सोयाबीन को पहले ही तौलकर रख लिया था. उसने प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन को बोरे में भरा था. जब व्यापारी ने सोयाबीन तौलना शुरू किया तो इलेक्ट्रिक कांटे पर प्रति क्विंटल 10 किलो का अंतर आ रहा था. किसान और उसका परिवार यह समझ नहीं पा रहा था कि जब उन्होंने सोयाबीन को पहले से तौल कर भरा है तो फिर इतना अंतर कैसे आ रहा है.

इस पर उन्होंने दो-तीन बोरे और तुलवाए. सभी में 10 किलो या उससे अधिक का अंतर आ रहा था. इस पर किसान को तौल कांटे पर शंका हुई. किसान तौल के दौरान व्यापारी को ध्यान से देखने लगा. इस दौरान उसके हाथ पर एक रिमोट दिखा. व्यापारी उसे तौल के समय दबा रहा था. यह देख किसान बिफर गया. उसने व्यापारी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. धोखाधड़ी की बात सुन और लोग भी आ गए और सभी ने लात-घूंसों से उसे जमकर पीटा.

रिमोट से इलेक्ट्रिक कांटा संचालित कर रहा था कारोबारी

वैक्सीन का डर...महिला ने काटा 'गदर', Video देखकर आप भी हंस पड़ेंगे

इस तरह आप भी हो सकते हैं शिकार

किसानों ने रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक कांटे को संचालित करते हुए एक वीडियो भी बनाया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है. वीडियो में बताते हुए कांटे पर 77 किलो का एक व्यक्ति खड़ा हुआ था. जब रिमोट को चालू किया तो उसका वजन 70 किलो दिखाने लगा. किसानों ने व्यापारी का वीडियो बनाने के साथ ही तलेन थाने में भी शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नापतौल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राजगढ़(Rajgarh)। राजगढ़ में फसल खरीदी के दौरान एक कारोबारी इलेक्ट्रिक कांटे (Electric Weighing Machine) को रिमोट से संचालित करता हुआ पाया गया. इस दौरान तौल में लगभग 10 किलो का फेरबदल किया जा रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही किसानों को लगी तो वह आगबबूला हो गए, और मौके पर पहुंचकर कारोबारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस दौरान एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे रिमोट के जरिए सिर्फ एक बटन दबाकर व्यापारी तौल में फेरबदल कर देता था.

गांव में हो रही सोयाबीन की खरीदी

यह मामला राजगढ़ जिले के तलेन थाना क्षेत्र के पिपलिया तब्बकुल गांव का है. जहां सोयाबीन की फसल की खरीदी हो रही है. इकलेरा का रहने वाले कारोबारी आशिक गांव में घूम-घूम कर सोयाबीन खरीद रहा है. इस दौरान वह एक इलेक्ट्रिक कांटा भी अपने साथ रखता था. जिसकी मदद से वह एक क्विंटल के तौल में 10 किलो तक का घपला करता था. इसी दौरान उसे किसान ने पकड़ लिया.

किसानों ने अनाज व्यापारी को पीटा

किसान ने पहले ही तौल रखी थी अपनी फसल

किसान राधेश्याम ने अपनी सोयाबीन को पहले ही तौलकर रख लिया था. उसने प्रति क्विंटल के हिसाब से सोयाबीन को बोरे में भरा था. जब व्यापारी ने सोयाबीन तौलना शुरू किया तो इलेक्ट्रिक कांटे पर प्रति क्विंटल 10 किलो का अंतर आ रहा था. किसान और उसका परिवार यह समझ नहीं पा रहा था कि जब उन्होंने सोयाबीन को पहले से तौल कर भरा है तो फिर इतना अंतर कैसे आ रहा है.

इस पर उन्होंने दो-तीन बोरे और तुलवाए. सभी में 10 किलो या उससे अधिक का अंतर आ रहा था. इस पर किसान को तौल कांटे पर शंका हुई. किसान तौल के दौरान व्यापारी को ध्यान से देखने लगा. इस दौरान उसके हाथ पर एक रिमोट दिखा. व्यापारी उसे तौल के समय दबा रहा था. यह देख किसान बिफर गया. उसने व्यापारी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. धोखाधड़ी की बात सुन और लोग भी आ गए और सभी ने लात-घूंसों से उसे जमकर पीटा.

रिमोट से इलेक्ट्रिक कांटा संचालित कर रहा था कारोबारी

वैक्सीन का डर...महिला ने काटा 'गदर', Video देखकर आप भी हंस पड़ेंगे

इस तरह आप भी हो सकते हैं शिकार

किसानों ने रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक कांटे को संचालित करते हुए एक वीडियो भी बनाया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है. वीडियो में बताते हुए कांटे पर 77 किलो का एक व्यक्ति खड़ा हुआ था. जब रिमोट को चालू किया तो उसका वजन 70 किलो दिखाने लगा. किसानों ने व्यापारी का वीडियो बनाने के साथ ही तलेन थाने में भी शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नापतौल के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 29, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.