भोपाल। ऑनलाइन गेम कितना खतरनाक हो सकता है इसकी बानगी मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देखने को मिली. जहां एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. गेम के चक्कर में युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी. उसका सिर और धड़ अलग हो गए. जानकारी के मुताबिक, युवक ऑनलाइन गेम तीन पत्ती खेलता था. इसमें वह 10 लाख रुपए हार गया था. गेम के चक्कर में वह कई लोगों से कर्ज भी ले चुका था. इसी वजह से वह काफी समय से दबाव में था. यह पूरी घटना रविवार रात 8 बजे ब्यावरा के पास पडोनिया गांव की है. युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गेम के चक्कर में गंवाई 10 लाख रुपए
मृतक का नाम विनोद बताया जा रहा है. वह तीन बहनों में इकलौता भाई था. विनोद शादीशुदा भी था, और उसके दो बेटे हैं. लोगों ने बताया कि विनोद तीन महीने पहले मोबाइल पर 3 पत्ती गेम खेल रहा था, उसे गेम की लत थी. तीन पत्ती गेम खेलने के लिए उसने अपनी कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से रुपए लिए थे. इसमें वह 10 लाख रुपए भी गंवा चुका था. वह दुकान पर बैठकर दिनभर गेम खेलता रहता था. गेम के ही चक्कर में वह कुछ दिन पहले घर में फांसी लगाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन परिवार वालों की नजर पड़ गई तो उसे बचा लिया गया.
इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र की दुकान में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो
दिनभर खेलता था गेम
मृतक विनोद दिनभर बैठा रहता था. ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलने की लत उसे यहीं से पड़ी. वह गेम में रकम हारता गया और दुकानदारों से उधार लेता गया. तीन महीने में ही उसने 10 लाख रुपए हार गए. इसमें आधा से ज्यादा कर्ज लिए हुए था.