राजगढ़। जिले के ब्यावरा स्थित सिविल अस्पताल में बुधवार देर रात 2 साल के बच्चे को गोद में लेकर अपने पति को संदिग्ध अवस्था में महिला पहुंची. पति को अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. पति के शव को पीएम रूम में रखवाने के बाद घर पहुंची मृतक की पत्नी ने भी अपने दो साल के बच्चे को छोड़कर सुसाइड कर लिया. हाल ही में ब्यावरा नगर के सरदार पटेल स्कूल के पीछे निवास करने वाले पुनरखेड़ी गांव के 26 वर्षीय लखन जाटव को उनकी पत्नी संतोष बाई बुधवार की देर रात उपचार के लिए संदिग्ध अवस्था में लेकर ब्यावरा नागर के सिविल अस्पताल में पहुंची थी.
महिला ने भी दी जान : उपचार के दौरान ड्यूटी डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके शव को गुरुवार की सुबह होने वाले पीएम के लिए मरचूरी रूम में रखवाया गया. संतोष बाई अपने दो साल के बेटे कान्हा को लेकर रात में ही अपने घर लौट गई और उसी दौरान उसने सुसाइड कर लिया. पति-पत्नी की मौत के बाद उनका दो साल का बेटा कान्हा पूर्णतः स्वस्थ बताया जा रहा है, लेकिन उक्त दोनों मृतकों ने पुलिस की गुत्थी जरूर उलझा दी है. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों की 4 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी.
ALSO READ: |
मामले की जांच में जुटी पुलिस : मृतक संतोष जाटव मिस्त्री का कार्य करता था. वहीं ब्यावरा सिटी पुलिस थाने के एसआई दीपांकर गौतम का कहना है कि हमें फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, जिसे हम 108 की मदद से अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात में ही उसकी पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया. इनका एक बच्चा है, जो स्वास्थ है. फिलहाल मौत के कारण अज्ञात है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था और घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ था.