राजगढ़। राजगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गणेशपुरा गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया. मंगलवार को पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा, जहां उन्हें दबंगों पर उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया. पुलिस के संरक्षण में पीड़ितों को वापस गांव पहुंचाया गया. एसपी ऑफिस पहुंचे दलित परिवार के पीड़ितों के अनुसार गांव के दबंगों ने उनके परिवार को गांव से निकाल दिया और हैंडपंप से पानी भरने से भी रोक दिया गया.
कुछ दिन पहले मारपीट की : इसके साथ ही जातिसूचक शब्द कहे गए. पूरा घटनाक्रम पुराने केस में राजीनामा करने को लेकर हुआ. मामले के अनुसार उनकी थ्रेसर मशीन से गेहूं न निकलवाने की बात पर 6 नवंबर को हमारे परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई थी. जिस पर पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. उसी केस के राजीनामे के लिए 20 नवंबर को हमारे परिवार पर दबंगों ने फिर से दबाव बनाया और हमला करते हुए मारपीट की और गांव से बाहर निकाल दिया
ये खबरें भी पढ़ें... |
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन : इस मामले की शिकायत लेकर हम एसपी साहब के पास आए हैं. उन्होंने हमे उचित करवाई के लिए आश्वस्त किया है. पीड़ित परिवार का लक्ष्मण सिंह गांव में ही अतिथि शिक्षक है. उन्होंने बताया कि वह इतना डरा हुआ है कि उसने अपने संकुल प्राचार्य से मौखिक कह दिया कि उसका स्कूल बदल दिया जाए, क्योंकि यहां उसे दबंगों से जान का खतरा है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर का कहना है कि प्रकरण में केवल आरोपियों की गिरफ्तारी शेष थी, कल 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल पहुंचाया गया है. पीड़ित परिवार का यह आरोप गलत है कि उन्हें गांव से बाहर निकाला गया.