भोपाल। राज्य शासन ने राजगढ़ के शासकीय व्यावसायिक महाविद्यालय को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए 30 शैक्षणिक और 43 गैर-शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है. गैर शैक्षणिक पदों में 29 पद महाविद्यालय और 14 पद छात्रावास के लिये स्वीकृत किये गये हैं.
इन शैक्षणिक पदों की स्वीकृति: उच्च शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में शैक्षणिक पदों में प्राचार्य (स्नातक स्तर) का एक, सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) और सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) के 2-2, सहायक प्राध्यापक (कम्प्यूटर एप्लीकेशन) के 5, सहायक प्राध्यापक (रिन्यूएबल एनर्जी), सहायक प्राध्यापक (गणित), सहायक प्राध्यापक (फैशन डिजाइन), सहायक प्राध्यापक (फूड साइंस एवं टेक्नालॉजी), सहायक प्राध्यापक (इंटीरियर डिजाइन) और सहायक प्राध्यापक (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) के 3-3 और क्रीड़ा अधिकारी एवं ग्रंथपाल का एक-एक पद स्वीकृत किया है.
ये है गैर-शैक्षणिक पद: गैर-शैक्षणिक पद में मुख्य लिपिक एवं लेखापाल का एक-एक, सहायक वर्ग-2 एवं सहायक वर्ग-3 के 2-2, प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक एवं बुक लिफ्टर के 5-5, भृत्य के 2 और स्वीपर एवं चौकीदार के 3-3 पद स्वीकृत किये गये हैं. इसी प्रकार छात्रावास के लिये गैर-शैक्षणिक पदों में हॉस्टल मैनेजर के 2 (एक कन्या एवं एक पुरुष छात्रावास के लिये) और भृत्य के 2 (एक कन्या एवं एक पुरुष छात्रावास के लिये), स्वीपर के 4 (2 कन्या एवं 2 पुरुष छात्रावास के लिये) और चौकीदार के 6 पद (3 कन्या एवं 3 पुरुष छात्रावास के लिये) स्वीकृत किये गये हैं. (73 posts approved for Rajgarh Professional College )(Rajgarh News)