राजगढ़। राजगढ़ से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक मेडिकल की छात्रा ने तीन युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. सारंगपुर की दलित छात्रा ने तीन लड़कों पर छेड़खानी करने और दबाव में शादी करने की मंशा का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों के साथ जाकर सारंगपुर थाने में की थी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इन मनचलों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज होकर लड़की ने एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस से दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने कहा अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो वह परिजनों सहित अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ जाएगी. (Rajgarh Molestation News)
क्या है पूरा मामला: मेडिकल कॉलेज की दलित छात्रा ने 16 अगस्त को सारंगपुर थाने में एक लिखित आवेदन देते हुए सुनील मालवीय, रामचंद्र नागर और देवकरण मालवीय भैसवामाता पर बुरी नियत से पीछा करने और बार-बार शादी के लिए धमकाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि, वे 29 जून को सारंगपुर नर्सिंग कॉलेज गई थी, जहां पर उसे सुनील मिला और उसके साथ उसके गांव का ही रामचंद्र नागर भी था. सुनील ने बस स्टैंड का बोलकर छात्रा को अपनी बाइक पर बैठाया लिया और उसे सारंगपुर कोर्ट के सामने ले जाकर कोर्ट मैरिज करने के लिए बोलने लगा. मौके पर सुनील का जीजा देवकरण मालवीय भी था. उसने भी छात्रा पर शादी करने का दवाब बनाया. जब छात्रा ने मना किया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इससे परेशान होकर पीड़िता ने कॉलेज जाना छोड़ दिया. (Rajgarh Dalit Student Molestation)
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: मेडिकल छात्रा के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है. छात्रा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, रामचंद्र नागर के कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष होने की वजह से पार्टियों का राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है, जिससे पुलिस कार्रवाई करने में देरी कर रही है. (Rajgarh Congress Leader Molest Dalit Student) (Rajgarh Congress Leader Molesting)