राजगढ़। जिले में हो रुक-रुक कर बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 24 घंटे के अंदर भोपाल संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है. जिसके बाद मौसम विभाग का अनुमान सही निकला और सुबह से ही कई स्थानों पर बारिश हुई.
पिछले हफ्ते तापमान में गिरावट देखने को मिली थी, जहां पिछले हफ्ते पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था. वहीं शनिवार को 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सोमवार और मंगलवार को पारा 15 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. अचानक हुई बारिश से फिर तापमाम में गिरावट दर्ज की जा सकती है, साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है.