राजगढ़। जीवन रक्षक दवाओं की कमी से जूझ रहे कुरावर के सरकारी अस्पताल को एसडीएम सिद्धार्थ जैन की मौजूदगी में आज करीब 60 हजार रुपए की दवाइयां उपलब्ध कराई गईं. सेवादल सदस्य मनोज गोयल और नवीन अग्रवाल ने संयुक्त 22 हजार रुपए, जायसवाल किराना 5 हजार रुपए, नितेश अग्रवाल सोनू 21 सौ रुपए, ब्रजेश दीक्षित 1100 रुपए सहयोग राशि में योगदान दिया. वहीं मेडिकल एसोसिएशन ने 21 हजार रुपए का योगदान दिया.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते जिला औषधि भंडार से दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और अस्पताल में धन एवं दवाइयों की कमी बनी हुई थी. इसकी जानकारी जब कोरोना बचाव सेवादल समिति को मिली तो समिति ने ये व्यवस्था कराई है.