राजगढ़। जिले में बारिश न होने के चलते मुस्लिम भाइयों की तरफ से ईदगाह में विशेष नमाज अदा की गई. सभी ने अल्लाह से अच्छी बारिश के लिए दुआ की. मौसम की मार से राजगढ़ जिले के लोगों का भी बुरा हाल है. बारिश ने होने से किसानों के चेहरे मुर्झाए हुए हैं.
प्रदेश में लगातार मौसम की बेरुखी बनी हुई है और लोग इससे लगातार परेशान हो रहे हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए कोई भगवान से प्रार्थना कर रहा है, तो कोई टोना-टोटके. ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय के पास स्थित ईदगाह में देखने मिला. जहां मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से दुआ मांगी गई कि क्षेत्र में जल्द से जल्द अच्छी बारिश हो.
गौरतलब है कि, जिले में इस साल पिछले सालों की तुलना में काफी कम बारिश हुई है और भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं कम बारिश चलते किसानों को फसल के खराब होने चिंता सता रही है. जिसके लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह जाकर नमाज अदा करते हुए बारिश के लिए दुआ मांगी और अपने गुनाहों को माफ करने की प्रार्थना की.