राजगढ़। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए जिले में लॉकडाउन एवं धारा 144 लागू है. जिसके चलते लोग घरों से भी नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में जरूरतमंद बुजुर्गो की मदद के लिए पुलिस ने सराहनीय पहल की है. ऐसे बुजुर्ग, जिनके परिजन उनके साथ नहीं हैं. उनकी पुलिस लगातार मदद कर रही है.
![the police is doing the duty of sons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-01-police-help-pkg-7203259_01052020083207_0105f_1588302127_516.jpg)
पुलिस ने सुठालिया थाना क्षेत्र की बुजुर्ग महिलाओं को जरूरी समान पहुंचाया. सुठालिया क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में रहने वाली रोड़ीबाई की उम्र 60 साल है. इस उम्र में वे घर में अकेली रहती हैं. उनके बारे में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने तत्काल मदद मुहैया कराते हुए, वृद्ध महिला को राशन सामग्री उपलब्ध कराई. वहीं एक अन्य महिला ललिता बाई, जिनकी उम्र 80 साल है. जिन्हें चश्मा टूटने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
![the police is doing the duty of sons](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-raj-01-police-help-pkg-7203259_01052020083207_0105f_1588302127_1106.jpg)
पुलिस ने उनकी सहायता की और तत्काल उनका चश्मा ठीक कराकर उन्हें दिया. इस तरह से पुलिस राजगढ़ और अन्य जगहों मे भी बुजुर्गो को मदद पहुंचा रही है. जिसमें बुजुर्गों को राशन से लेकर सभी प्रकार की सहायता की जा रही है. पुलिस की इस मुहिम से बुजुर्गों को काफी मदद मिल रही है.