राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर से पुलिस ने करीब 69 गोवंश को मुक्त करा है. वहीं मौके से फरार कंटेनर के ड्राइवर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
थाना प्रभारी रामकुमार सिंह रघुवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर आरटीओ बैरियर कोड़किया के आगे सोयत पचोर स्टेट हाइवे पर खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बैरियर कोड़किया पर कंटेनर लावारिस हालत में खड़ी मिली.
पुलिस ने जब कंटेनर को चैक किया गया तो कंटेनर में गौवंश से भरा हुआ पाया था. कंटेनर को माचलपुर मंडी लाया गया और वहां पर जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें रस्सी से बांधकर ठूंस ठूंसकर करीब 69 गाय के बछड़े भरे गए थे. पुलिस ने कंटेनर जब्तकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.