ETV Bharat / state

69 गोवंश से भरे कंटेनर को पुलिस ने कराया मुक्त, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस - राजगढ़ न्यूज

राजगढ़ के माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर से पुलिस ने करीब 69 गोवंश को मुक्त कराया है

69 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 12:29 AM IST

राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर से पुलिस ने करीब 69 गोवंश को मुक्त करा है. वहीं मौके से फरार कंटेनर के ड्राइवर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

69 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त

थाना प्रभारी रामकुमार सिंह रघुवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर आरटीओ बैरियर कोड़किया के आगे सोयत पचोर स्टेट हाइवे पर खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बैरियर कोड़किया पर कंटेनर लावारिस हालत में खड़ी मिली.

पुलिस ने जब कंटेनर को चैक किया गया तो कंटेनर में गौवंश से भरा हुआ पाया था. कंटेनर को माचलपुर मंडी लाया गया और वहां पर जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें रस्सी से बांधकर ठूंस ठूंसकर करीब 69 गाय के बछड़े भरे गए थे. पुलिस ने कंटेनर जब्तकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

राजगढ़। जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर से पुलिस ने करीब 69 गोवंश को मुक्त करा है. वहीं मौके से फरार कंटेनर के ड्राइवर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

69 गोवंश को पुलिस ने कराया मुक्त

थाना प्रभारी रामकुमार सिंह रघुवंशी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर आरटीओ बैरियर कोड़किया के आगे सोयत पचोर स्टेट हाइवे पर खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बैरियर कोड़किया पर कंटेनर लावारिस हालत में खड़ी मिली.

पुलिस ने जब कंटेनर को चैक किया गया तो कंटेनर में गौवंश से भरा हुआ पाया था. कंटेनर को माचलपुर मंडी लाया गया और वहां पर जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें रस्सी से बांधकर ठूंस ठूंसकर करीब 69 गाय के बछड़े भरे गए थे. पुलिस ने कंटेनर जब्तकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:पुलिस ने गोवंश को अवैध रूप से ले जा रहे बदमाशों को पकड़ा और गायों को किया मुक्त

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज पुलिस ने अवैध रूप से गोवंश को ले जा रहे कंटेनर को पकड़ा और गायों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर आजाद किया वहीं पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उन पर कार्रवाई की।

, Body:वहीं पुलिस ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर आरटीओ बैरियर कोड़किया के आगे सोयत पचोर स्टेट हाइवे पर खड़ा हुआ है जिसकी तस्दीक हेतु थाना माचलपुर से पुलिस बताये स्थान कोड़क्या बैरियर के पास पहुँचे, कंटेनर को चैक करने पर कंटेनर लावारिस हालत में खड़ा होना पाया गया।

वही कंटेनर पर यूपी 21 ए एन 3388 की नंबर प्लेट हुई थी,वही कंटेनर व उसके आसपास तलाश करने पर कोई चालक अथवा हेल्पर नहीं होना पाया गया,वही जब पुलिस द्वारा कंटेनर को चैक किया गया तो कंटेनर में गौवंश से भरा हुआ पाया था, वहीं पुलिस द्वारा कंटेनर को माचलपुर मंडी लाया गया और वहां पर जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें देखा कि उक्त कंटेनर में ड़बल पार्टिशन में गाय के बछड़े (केड़े) रस्सी से बाँधकर एवं ठूँस ठूँस कर भरे हुए हैं और उनकी हत्या करने के आशय से उनको ले जाया जा रहा था Conclusion:जिन्हें खोलकर कंटेनर के बाहर निकाला गया, गिनती करने पर 69 नग बछड़े (केड़े) पाये गये ,जिनका पशु चिकित्सक के द्वारा परीक्षण कराया गया एवं सुरक्षार्थ मंड़ी परिसर में रखकर चारे की व्यवस्था कराई गई तथा गौवंश परिवहन करने बाले कंटेनर को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा किया गया एवं पुलिस द्वारा अज्ञात कंटेनर चालक के विरुध्द अपराध क्र. 318/19 धारा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधि. 2004 का धारा 4,6,9, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 4,10 एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 39/192, का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।


Visual

गायो के
पुलिस के

बाइट

थाना प्रभारी माचलपुर
रामकुमार सिंह रघुवंशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.