राजगढ़। जिले की मलावर थाना क्षेत्र के पुलिस ने नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं 19 अप्रैल को फरियादी ने सूचना दी थी की उसकी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी और वही पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि तलावड़ा गांव का रहने वाला युवक उसका जबरदस्ती अपहरण कर उसे बड़ली पर ले गया था और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
जिसके आधार पर आरोपी पर अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आज आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया है.