राजगढ़। पिछले 17 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने टोडारायसिंह जिला टोंक राजस्थान से पकड़ा है. लॉकडाउन के बाद लगातार आपराधिक मामलें बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी पूरी तरह से सक्रीय है और आरोपियों की धर पकड़ करने में जुटी है. वहीं कुछ आरोपी ऐसे भी हैं, जो सालों से फरार हैं और पुलिस को चकमा दे रहे हैं, ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी प्रमुखता से पकड़ा जा रहा है.
राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 17 सालों से फरार आरोपी को पुलिस ने टोडारायसिंह जिला टोंक राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राम सिंह की लंबे समय से तलाश थी. आरोपी राम सिंह अपने गांव अम्बा से अपनी जमीन बेंचकर, पिछले कई सालों से पुलिस से बचने के लिए जिला टोंक में टोडा रायसिंह थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान नगर मे रह रहा था. बरहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा.