राजगढ़। जिले के कुख्यात आरोपी और बदमाश हरिसिंह हरिया के साथी को पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. हरि सिंह हरिया ना सिर्फ मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बल्कि राजस्थान के झालावाड़ जिले का भी एक गंभीर अपराधी था और उसके नाम पर 22 अपराधों में हत्या सहित लूट के कई प्रकरण दर्ज थे. वहीं उसका साथी भी उसके साथ लगातार इन अपराधों में शामिल रहा है. इसी पर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जिसके तहत पूर्व कुख्यात अपराधी और डकैत हरि सिंह उर्फ हरिया का एक खास गुर्गा पुलिस की गिरफ्त में आया है, जिसके कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.
वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी
18-19 दिसंबर की दरमियानी रात में थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ को अपने विश्वसनीय मुखबीरों के द्वारा सूचना मिली कि थाने का निगरानी बदमाश रामलाल तंवर वारदात करने की नियत से अवैध हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है. उक्त अपराधी पूर्व डकैत और कुख्यात अपराधी हरि सिंह उर्फ हरिया का साथी है जो हरिसिंह के मर्डर का बदला लेने के लिए पूर्व अपराधियों के परिवारजनों को नुकसान पहुंचा सकता है. यही नहीं सूचना प्राप्त हुई थी कि बदला लेने की नीयत से रामनारायण तंवर एक गैंग भी बना रहा है. इसलिए इतने हथियारों का बंदोबस्त किए हुए है. उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल 2020 को हरि सिंह उर्फ हरिया का मर्डर हुआ था पुलिस द्वारा मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया गया था.
पुलिस मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर टीम के साथ उक्त बदमाश की तलाश में इलाके में रवाना हुई जिसे नाईहेड़ा मोड के पास होडामाता मंदिर रोड पर एक देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस के साथ फोर्स की मदद से घेराबदी कर पकड़ा गया. जिससे पूछताछ करने पर उसने अपने घर में रखा अवैध हथियारों का जखीरा 14 देशी कट्टे और 5 जिंदा कारतूस बरामद करवाया. आरोपी से बरामद हथियारों के बारे में पूछताछ करने पर उसने एक बड़ा खुलासा किया, आरोपी ने बताया कि ये हथियार हरिया के द्वारा उसे बेचने के उद्देश्य से दिए थे. उक्त संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बता दें, आरोपी थाने का निगरानी बदमाश है जिसके ऊपर एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और कई अन्य धाराओं के अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं.