राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ में तीन घंटे की छूट के साथ मार्केट खुलने की वजह से बाजार में भीड़ बढ़ गयी है. लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बाजार में छूट मिलने के बाद किराना, दूध, फल सब्जी और मेडिकल के अलावा एक माह बाद इलेक्ट्रिक, कृषि उपकरण, रिपेयरिंग, कृषि बीज दवा, पशु आहार, ऑटो पार्ट्स, मोबाइल की दुकानें भी खुल गईं, जिससे भीड़ काफी बढ़ गयी.
लोग दो बाइक पर ट्रिपलिंग कर घूम रहे थे. 9 से 12 तीन घंटे की छूट में सोशल डिस्टेंस तार-तार होता नजर आया. पुलिस की लगातार मुनादी होती रही लेकिन लोग इसे नजर अंदाज कर बेफिक्र होकर बाजार में ऐसे घूमते रहे जैसे सरकार ने कोरोना से जंग जीतने का एलान कर दिया हो और हाट बाजार लगा दिया हो.
लोगों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए अलग-अलग सामान की दुकानों को तीन अलग अलग टाइम में खुलवाना चाहिए, सभी तरह की दुकानें एक साथ खुल जाने से भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ से कहीं ऐसा न हो कि एक महीने के मेहनत पर पानी फिर जाये.