राजगढ़। जिले के पचोर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में 28 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है. पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी का कहना है कि वो गांजे को लेकर एक तस्कर को देने जा रहा था, लेकिन उसे नियत स्थान पर नहीं मिलने के कारण वो वापस खिलचीपुर जा रहा था. इसी दौरान पचौर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
दरअसल पचोर पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन पर एक आरोपी बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आने वाला है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खिलचीपुर निवासी आरोपी दामोदर को पकड़कर 23 किलो से ज्यादा गांजा जब्त कर लिया. वहीं आरोपी ने पूछताछ में अपने एक अन्य आरोपी का नाम भी बताया. जिस पर पुलिस ने दामोदर की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए गाड़ाहेड निवासी रामप्रसाद को भी गिरफ्तार कर 3 किलो से ज्यादा गांजा जब्त कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी पुश आहार और खली की बोरियों में भरकर गांजा तस्करी कर रहे थे. आरोपी गांजा राजस्थान से लाकर सारंगपुर में किसी पार्टी को देने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.