राजगढ़। बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर राजगढ़ के नेवज नदी के किनारे महिलाओं ने आटे से बने दीपों को जलाकर नदी दीपदान किया.बैकुंठ चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है और नदियों के किनारे बैठकर महिलाएं दीपदान करती हैं.
राजगढ़ के लोगों ने नेवज तट पर नेवज माता की आरती कर मां को सुहाग, शृंगार अर्पित कर पूजा अर्चना की. साथ ही आटे के बने दीपों को जलाकर नदी मे प्रवाहित कर दीपदान किया. माना जाता है कि आज के दिन पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.