ETV Bharat / state

बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर महिलाओं ने किया दीपदान - Baikuntha chaturdashi

बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर राजगढ़ मुख्यालय स्थित नेवज नदी के किनारे महिलाओं ने आटे से बने दीपों को जलाकर नदी में दीपदान किया.

महिलाओं ने नेवज नदी के किनारे किया दीपदान
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 11:46 PM IST

राजगढ़। बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर राजगढ़ के नेवज नदी के किनारे महिलाओं ने आटे से बने दीपों को जलाकर नदी दीपदान किया.बैकुंठ चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है और नदियों के किनारे बैठकर महिलाएं दीपदान करती हैं.

महिलाओं ने किया दीपदान

राजगढ़ के लोगों ने नेवज तट पर नेवज माता की आरती कर मां को सुहाग, शृंगार अर्पित कर पूजा अर्चना की. साथ ही आटे के बने दीपों को जलाकर नदी मे प्रवाहित कर दीपदान किया. माना जाता है कि आज के दिन पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

राजगढ़। बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर राजगढ़ के नेवज नदी के किनारे महिलाओं ने आटे से बने दीपों को जलाकर नदी दीपदान किया.बैकुंठ चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है और नदियों के किनारे बैठकर महिलाएं दीपदान करती हैं.

महिलाओं ने किया दीपदान

राजगढ़ के लोगों ने नेवज तट पर नेवज माता की आरती कर मां को सुहाग, शृंगार अर्पित कर पूजा अर्चना की. साथ ही आटे के बने दीपों को जलाकर नदी मे प्रवाहित कर दीपदान किया. माना जाता है कि आज के दिन पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Intro:बैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर महिलाओं ने नेवज नदी के किनारे की दीप दान


राजगढ़ मुख्यालय पर स्थित नेवज नदी के किनारे महिलाओं द्वारा आटे से बने दीपको को जलाकर नदी में प्रवाहित कर दीपदान किया।

Body:जहां आज पूरे भारतवर्ष में बैकुंठ चतुर्दशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है और पवित्र नदियों के किनारे बैठ कर महिलाएं आज दीपदान करती हैं ,बेकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर राजगढ़ नगर के धर्मप्रेमी नागरिको द्वारा नेवज तट पर नेवज मय्या की आरती कर नेवज मां को सुहाग शृंगार अर्पित कर पूजा अर्चना कर चुनर ओड़ाई गई ,साथ ही आटे के बने दीपको को जलाकर नदी मे प्रवाहित कर दीपदान किया गया l

Conclusion:राजगढ़ मुख्यालय स्थित कालीपीठ रोड़ पर नेवज नदी के छोटे पुल पर शाम से ही महिलाओं में दीपदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला, जहां लगातार छोटे पुल पर काफी संख्या में महिलाए दीपदान करने के लिए एकत्रित हुई ,जिनके द्वारा नदी पर पूजन किया व आटे से बने दीपको को नदी में प्रवाहित कर दीपदान किया, जहां बैकुंठ चतुर्दशी का हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बड़ा ही महत्व है और माना जाता है कि आज के दिन पूजा करने पर भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद आज की पूजा करने से प्राप्त होता है।


विसुअल

दिप दान के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.