ETV Bharat / state

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा किसी प्रकार का टैक्स, राजगढ़ कलेक्टर ने दिए आदेश

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:22 AM IST

दिपावली के मद्देनजर मिट्टी के दीयों के प्रोत्साहन के लिए राजगढ़ कलेक्टर ने जिले भर में कुम्हारों से किसी भी प्रकार की वसूली न करने के आदेश दिए हैं.

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा टैक्स

राजगढ़। दीपावली में शदियों से चले आ रहे मिट्टी के दीयों का अपना एक अलग ही महत्व होता है, लेकिन वर्तमान में जहां ये दीए अपना महत्व खोते जा रहे हैं, तो वहीं कुम्हार भी लगातार अपना वजूद बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, दीपावली के मौके पर शहरों में दूर दराज से आने वाले कुम्हारों से पंचायते अलग ही टैक्स वसूलती हैं, जिससे इनके आर्थिक स्थिती और भी कमजोर होती जा रही है.

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा टैक्स

कुम्हारों के स्थिती सुधारने और मिट्टी के दियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. ऐसे में राजगढ़ के कलेक्टर निधी निवेदिता ने आदेश जारी कर जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को कुम्हारों से वसूली न करने का आदेश दिया है.

कलेक्टर निधी निवेदिता ने अपने आदेश में कहा है कि पंचायते दिए बेचने वालों से किसी तरह का टैक्स न वसूलें, साथ ही मिट्टी के दीपक का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को भी कहा है, जिससे मिट्टी के दीयों की खरीदे बढ़ाई जा सके.

राजगढ़। दीपावली में शदियों से चले आ रहे मिट्टी के दीयों का अपना एक अलग ही महत्व होता है, लेकिन वर्तमान में जहां ये दीए अपना महत्व खोते जा रहे हैं, तो वहीं कुम्हार भी लगातार अपना वजूद बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, दीपावली के मौके पर शहरों में दूर दराज से आने वाले कुम्हारों से पंचायते अलग ही टैक्स वसूलती हैं, जिससे इनके आर्थिक स्थिती और भी कमजोर होती जा रही है.

कुम्हारों से नहीं वसूला जाएगा टैक्स

कुम्हारों के स्थिती सुधारने और मिट्टी के दियों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. ऐसे में राजगढ़ के कलेक्टर निधी निवेदिता ने आदेश जारी कर जिले के सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों को कुम्हारों से वसूली न करने का आदेश दिया है.

कलेक्टर निधी निवेदिता ने अपने आदेश में कहा है कि पंचायते दिए बेचने वालों से किसी तरह का टैक्स न वसूलें, साथ ही मिट्टी के दीपक का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को भी कहा है, जिससे मिट्टी के दीयों की खरीदे बढ़ाई जा सके.

Intro:जिला कलेक्टर का अनोखा फ़रमान, कुम्हारों और मिट्टी के दीपक के लिए दिया आदेश, कुम्हारों से न लिया जाए शुल्क, ज्यादा से ज्यादा खरीदे मिट्टी के दीपक।


Body:जहां आने वाले दिनों में दीपावली का महापर्व पूरे हिंदुस्तान में मनाया जाएगा और बड़े ही धूमधाम से लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं और अपने घरों को सजाने के लिए विभिन्न तरह के सामान अपने घरों में लाते हैं ,परंतु इन सब के बीच में सदियों से चले आ रहे दीपक का भी अपना ही एक अलग महत्व होता है, परंतु वर्तमान 21वीं सदी में जहां दीपक अपना महत्व खोते जा रहे हैं और कुम्हार लगातार गरीब होते जा रहे हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जिला कलेक्टर द्वारा एक अनोखा आदेश दिया, जिसमें उन्होंने मिट्टी के दीपक और कुम्हारों के लिए एक अनोखा आदेश जारी किया है वहीं उन्होंने आदेश में लिखा है कि दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं दूर-दराज के अंचलों से मिट्टी के दीपक तैयार कर विक्रय हेतु बाजारों में लाया जाता है वही उन्होंने जिले के सभी नगरी पालिका,नगर परिषद और ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया है कि इन दूरदराज से आने वाले कुम्हारों से कोई कर न वसूला जाए और किसी भी प्रकार का शुल्क उनके ऊपर नहीं लगाया जाए।


Conclusion:वहीं उन्होंने नगर पालिका नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को आदेश दिया है ,कि जिले में मिट्टी के दीपक का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जाए और लोगों को प्रोत्साहन किया जाए कि वह भी मिट्टी के दीपक कुम्हारो से खरीदे और उनको ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

विसुअल

आदेश के
Last Updated : Oct 22, 2019, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.