ETV Bharat / state

राजगढ़ में आफत बनी बारिश, जिले में अब तक 9 लोगों की डूबने से मौत - 9 died in heavy rainfall

राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से फसलें बर्बाद हो रही है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि जिलेभर में अबतक 9 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है.

राजगढ़ में अब तक 9 लोगों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:59 PM IST

राजगढ़। जिले में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के चलते अब तक जिले में 9 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में 400 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है.

लगातार हो रही बारिश से कई जगह पुल पुलियाए क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं कुछ गांवों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं, अचानक अचानक नदियों में पानी बढ़ने से कुछ लोग बाढ़ की चपेट में आ गए. इनमें देहरीकराड़ में पूरा परिवार खेत में काम करते हुए फंस गया था. इसी तरह खुजनेर के माथनिया में भी कई लोग पानी के बीच में फंस गए थे, जबकि मोहनपुरा डैम में एक व्यक्ति नदी के बहाव में आगे चला गया और काफी देर तक पेड़ के सहारे फंसा रहा,वहीं मोहनपुरा डैम में ज्यादा पानी आने के बाद खेत पर काम करने गए दंपती को बचाया गया था. जबकि जिले भर से पुलिस और होमगार्ड ने अभी तक 50 से 60 लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया है.

राजगढ़ में अब तक 9 लोगों की डूबने से मौत

इन लोगो ने गवाई अपनी जान :-
⦁ गुलखेड़ी में नाला पार करते समय युवक पहाड़सिंह बह गया था। जिसका शव दो दिन बाद मिला था।
⦁ तलेन से बोड़ा की तरफ आ रहे युवा देवेन्द्र उमठ निवासी रौसला की पुलिया पार करते समय बह जाने से मौत हो गई।
⦁ कुरावर के पास स्थित बरखेड़ा डोर गांव में रमेश मालवीय नाम के युवक की पार्वती नदी में बहने से मौत हो गई।
⦁ छोटा बैरसिया सुकड़ नदी के पुल को पार करते समय रामसिंह वर्मा बह गया था। जिसका शव तीसरे दिन मिला।
⦁ सारंगपुर के दराना गांव का बनेसिंह नाले में बह गया। जिसका शव दूसरे दिन मिला।
⦁ आवनपुर गांव में २० वर्षीय जसवंत भैस चराते हुए नदी के बहाव में आ गया। दूसरे दिन उसका शव राजस्थान के मनोहरथाना में मिला।
⦁ राजगढ़ के रेस्टहाउस के पास मछली पकडऩे गया जावेद नदी के बहाव में बह गया। तीन दिन बाद उसका शव पाड़ल्याखाती गांव के पास मिला।
⦁ केन्द्रीय विद्यालय के पीछे गाड़ी धोने पहुंचे अरबाज नाम के युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

राजगढ़। जिले में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के चलते अब तक जिले में 9 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में 400 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है.

लगातार हो रही बारिश से कई जगह पुल पुलियाए क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं कुछ गांवों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं, अचानक अचानक नदियों में पानी बढ़ने से कुछ लोग बाढ़ की चपेट में आ गए. इनमें देहरीकराड़ में पूरा परिवार खेत में काम करते हुए फंस गया था. इसी तरह खुजनेर के माथनिया में भी कई लोग पानी के बीच में फंस गए थे, जबकि मोहनपुरा डैम में एक व्यक्ति नदी के बहाव में आगे चला गया और काफी देर तक पेड़ के सहारे फंसा रहा,वहीं मोहनपुरा डैम में ज्यादा पानी आने के बाद खेत पर काम करने गए दंपती को बचाया गया था. जबकि जिले भर से पुलिस और होमगार्ड ने अभी तक 50 से 60 लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया है.

राजगढ़ में अब तक 9 लोगों की डूबने से मौत

इन लोगो ने गवाई अपनी जान :-
⦁ गुलखेड़ी में नाला पार करते समय युवक पहाड़सिंह बह गया था। जिसका शव दो दिन बाद मिला था।
⦁ तलेन से बोड़ा की तरफ आ रहे युवा देवेन्द्र उमठ निवासी रौसला की पुलिया पार करते समय बह जाने से मौत हो गई।
⦁ कुरावर के पास स्थित बरखेड़ा डोर गांव में रमेश मालवीय नाम के युवक की पार्वती नदी में बहने से मौत हो गई।
⦁ छोटा बैरसिया सुकड़ नदी के पुल को पार करते समय रामसिंह वर्मा बह गया था। जिसका शव तीसरे दिन मिला।
⦁ सारंगपुर के दराना गांव का बनेसिंह नाले में बह गया। जिसका शव दूसरे दिन मिला।
⦁ आवनपुर गांव में २० वर्षीय जसवंत भैस चराते हुए नदी के बहाव में आ गया। दूसरे दिन उसका शव राजस्थान के मनोहरथाना में मिला।
⦁ राजगढ़ के रेस्टहाउस के पास मछली पकडऩे गया जावेद नदी के बहाव में बह गया। तीन दिन बाद उसका शव पाड़ल्याखाती गांव के पास मिला।
⦁ केन्द्रीय विद्यालय के पीछे गाड़ी धोने पहुंचे अरबाज नाम के युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

Intro:पानी के साथ लापरवाही और अधिक बारिश बनी जान की आफत, अभी तक ले चुकी है 9 लोगों की जान

पिछले साल की तुलना में 400 मिमी अधिक हो चुकी है बारिश, अधिक बारिश के कारण कई लोग गवा चुके हैं अपनी जान,तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा,जिले में यह आंकड़ा 9 पर पहुंचा,कई लोग अपनी लापरवाही के वजह से गवा चुके है अपनी जान।


Body:मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भले ही बारिश जिले में काफी देर से आई हो,जहां लोग लगातार बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे थे ,लेकिन अब जब यह बारिश हो रही है तो अब यह आफत बनने लगी है। भारी बारिश और पानी के बहाव में की गई लापरवाही से अब तक राजगढ़ जिले में 9 लोगो की मौत हो चुकी ,वही आने वाले समय मे भी और बारिश होने की गुंजाइश हो रही है ,पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक लगभग 400 मिमी अधिक वर्षा हो चुकी है,वही लगातार बारिश होने से कई जगह पुल पुलियाए क्षतिग्रस्त हो रही है। वहीं कुछ गांवों की फसलें भी इस पानी में बर्बाद हो गई। यही नहीं बारिश में कुछ लोग अपनी जिंदगी भी गवा चुके है। वही प्रदेश की बात करे तो अभी तक कई लोग इस बारिश में अपनी जान गवा चुके हैं, वहीं जिले में यह आंकड़ा 9 पर पहुंच चुका हैं।

इन लोगो ने गवाई अपनी जान :-

- गुलखेड़ी में नाला पार करते समय युवक पहाड़सिंह बह गया था। जिसका शव दो दिन बाद मिला था।

- तलेन से बोड़ा की तरफ आ रहे युवा देवेन्द्र उमठ निवासी रौसला की पुलिया पार करते समय बह जाने से मौत हो गई।

- कुरावर के पास स्थित बरखेड़ा डोर गांव में रमेश मालवीय नाम के युवक की पार्वती नदी में बहने से मौत हो गई।

- छोटा बैरसिया सुकड़ नदी के पुल को पार करते समय रामसिंह वर्मा बह गया था। जिसका शव तीसरे दिन मिला।

-सारंगपुर के दराना गांव का बनेसिंह नाले में बह गया। जिसका शव दूसरे दिन मिला।

-आवनपुर गांव में २० वर्षीय जसवंत भैस चराते हुए नदी के बहाव में आ गया। दूसरे दिन उसका शव राजस्थान के मनोहरथाना में मिला।

-राजगढ़ के रेस्टहाउस के पास मछली पकडऩे गया जावेद नदी के बहाव में बह गया। तीन दिन बाद उसका शव पाड़ल्याखाती गांव के पास मिला।

-केन्द्रीय विद्यालय के पीछे गाड़ी धोने पहुंचे अरबाज नाम के युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

Conclusion:यह बहते-बहते बचे-

अचानक नदियों में पानी बढऩे से कुछ लोग बाढ़ की चपेट में आ गए। इनमें देहरीकराड़ में पूरा परिवार खेत में काम करते हुए फंस गया था। इसी तरह खुजनेर के माथनिया में भी कई लोग पानी के बीच में फंस गए थे। जबकि मोहनपुरा डैम में एक व्यक्ति नदी के बहाव में आगे चला गया और काफी देर तक पेड़ के सहारे फंसा रहा,वही मोहनपुरा डैम में ज्यादा पानी आने के बाद खेत पर काम करने गए दंपती को बचाया गया था, वही पुलिस और होमगार्ड ने अभी तक 50 से 60 लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया है।


विसुअल
पानी के
रेस्क्यू के
म्रतक के

बाइट
एनएस सिसोदिया एडिशनल एसपी राजगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.