राजगढ़। जिले में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. भारी बारिश के चलते अब तक जिले में 9 लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में 400 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है.
लगातार हो रही बारिश से कई जगह पुल पुलियाए क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं कुछ गांवों की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं, अचानक अचानक नदियों में पानी बढ़ने से कुछ लोग बाढ़ की चपेट में आ गए. इनमें देहरीकराड़ में पूरा परिवार खेत में काम करते हुए फंस गया था. इसी तरह खुजनेर के माथनिया में भी कई लोग पानी के बीच में फंस गए थे, जबकि मोहनपुरा डैम में एक व्यक्ति नदी के बहाव में आगे चला गया और काफी देर तक पेड़ के सहारे फंसा रहा,वहीं मोहनपुरा डैम में ज्यादा पानी आने के बाद खेत पर काम करने गए दंपती को बचाया गया था. जबकि जिले भर से पुलिस और होमगार्ड ने अभी तक 50 से 60 लोगो को रेस्क्यू कर बचाया गया है.
इन लोगो ने गवाई अपनी जान :-
⦁ गुलखेड़ी में नाला पार करते समय युवक पहाड़सिंह बह गया था। जिसका शव दो दिन बाद मिला था।
⦁ तलेन से बोड़ा की तरफ आ रहे युवा देवेन्द्र उमठ निवासी रौसला की पुलिया पार करते समय बह जाने से मौत हो गई।
⦁ कुरावर के पास स्थित बरखेड़ा डोर गांव में रमेश मालवीय नाम के युवक की पार्वती नदी में बहने से मौत हो गई।
⦁ छोटा बैरसिया सुकड़ नदी के पुल को पार करते समय रामसिंह वर्मा बह गया था। जिसका शव तीसरे दिन मिला।
⦁ सारंगपुर के दराना गांव का बनेसिंह नाले में बह गया। जिसका शव दूसरे दिन मिला।
⦁ आवनपुर गांव में २० वर्षीय जसवंत भैस चराते हुए नदी के बहाव में आ गया। दूसरे दिन उसका शव राजस्थान के मनोहरथाना में मिला।
⦁ राजगढ़ के रेस्टहाउस के पास मछली पकडऩे गया जावेद नदी के बहाव में बह गया। तीन दिन बाद उसका शव पाड़ल्याखाती गांव के पास मिला।
⦁ केन्द्रीय विद्यालय के पीछे गाड़ी धोने पहुंचे अरबाज नाम के युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।