ETV Bharat / state

MP Seat Scan Biaora: इस सीट पर दिग्विजय सिंह का दबदबा, बीजेपी भी कमजोर नहीं, जानें क्या है ब्यावरा का सियासी समीकरण - ब्यावरा के प्रमुख मुद्दे

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर तमाम पार्टियां अब जमीन स्तर पर अपने पांसे फिट करने में लगी है. चुनाव से जुड़ी हर खबर और विधानसभा सीटों का क्या इतिहास रहा, कौन यहां कब से काबिज है और यहां के क्या मुद्दे हैं. ये सब आप ईटीवी भारत पर पढ़िए. इस रिपोर्ट में जानते हैं ब्यावरा विधानसभा सीट के बारे में...

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा विधानसभा सीट
author img

By

Published : May 7, 2023, 6:01 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 1:33 PM IST

राजगढ़। ब्यावरा विधानसभा सीट में वर्तमान में कांग्रेस के रामचंद्र दांगी विधायक हैं. राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद 2020 में हुए उपचुनाव में रामचंद्र दांगी ने बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को 12 हजार से अधिक वोटों से हराया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के दबदबे वाली विधानसभा सीट में अबकी बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए समझते हैं ब्यावरा के सियासी और चुनावी समीकरण ETV Bharat के सीट स्कैन के जरिये.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा की खासियत

ब्यावरा में विधानसभा चुनाव अब तक: ब्यावरा विधानसभा सीट के सियासी इतिहास पर नजर डाली जाए तो 1951 से लेकर अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से यह सीट जीतती रही है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां जीत दर्ज करते रहे हैं. ब्यावरा विधानसभा सीट पर अब तक 14 आम चुनाव हुए हैं. जिनमें पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो चार बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बाजी मारी. चार बार निर्दलीय प्रत्याशी जीते तो एक बार जनता दल ने जीत का स्वाद चखा था. वहीं 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा विधानसभा सीट के सियासी समीकरण

फिलहाल इस सीट से भाजपा ने नारायण सिंह पंवार पर ही भरोसा जताया है, वहीं बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने पुरुषोत्तम दांगी को मौदान में उतारा है. अब देखना होगा एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को खिला इन दोनों प्रत्याशियों में से कौन फतह करता है.

MP Seat Scan Biaora
विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़े

ब्यावरा में मतदाता: ब्यावरा विधानसभा सीट के मतदाताओं की जाए तो यहां कुल 2 लाख 25 हजार से अधिक मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 15 हजार से अधिक पुरुष मतदाता, तो वहीं 1 लाख 9 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा विधानसभा सीट के मतदाता

ब्यावरा के जातिगत समीकरण: ब्यावरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो यहां दांगी और सोंधिया समाज का दबदबा माना जाता है. यहां दांगी समाज का वोट बैंक 30 हजार से 35 हजार के बीच में है तो सोंधिया समाज के मतदाता 25 हजार से 30 हजार के बीच है. लिहाजा पार्टियां इन्ही जातियों से आने वाले प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं. लेकिन दांगी और सोंधिया बाहुल्य इलाके में लोधी, गुर्जर, मीणा और यादव मतदाता निर्णायक साबित होते हैं. जिससे इस वोट बैंक पर भी हर जाति की नजर होती है.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा के जातिगत समीकरण

विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़े: ब्यावरा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का खासा दबदबा माना जाता है. यहां कांग्रेस की ओर से उनके करीबी ही चुनावी मैदान में दिखाई देते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवर्धन दांगी ने यहां बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को महज 826 वोटों से हराया था.

  1. MP Seat Scan Lahar: ये है नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का गढ़, 6 बार से हैं अजेय, जानिए समीकरण
  2. MP Assembly Elections 2023: कमलनाथ की गृह विधानसभा में एक विशेष जाति से ही बनता है विधायक, जानिए समीकरण
  3. MP Seat Scan Ater: भिंड की जंग! अटेर विधानसभा पर किसका होगा राज, जानें सियासी समीकरण
  4. MP Seat Scan Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ पर मोदी से लेकर शाह तक की नजर, जानिए क्या है राजनीतिक समीकरण

विधानसभा चुनाव 2013 के आकड़े: राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का लगभग बराबर दबदबा रहा है. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नारायण सिंह पंवार ने कांग्रेस के राम चंद्र दांगी को 3,088 वोटों से हराया था. नारायण सिंह को 48% यानी कुल 75,766 वोट मिले थे. जबकी राम चंद्र दांगी को कुल वोटों का 46% यानी 72,678 वोट मिले थे.

विधानसभा चुनाव 2008 के आकड़े: 2008 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस के पुरुषोत्तम दांगी ने बीजेपी के बद्रीलाल यादव को 13,444 वोटों से हराया था. पुरुषोत्तम दांगी को 51,950 यानी कुल वोटों का 45% वोट मिले थे जबकी बीजेपी के बद्रीलाल यादव को 34% यानी 38,506 वोट मिले थे.

राजगढ़। ब्यावरा विधानसभा सीट में वर्तमान में कांग्रेस के रामचंद्र दांगी विधायक हैं. राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद 2020 में हुए उपचुनाव में रामचंद्र दांगी ने बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को 12 हजार से अधिक वोटों से हराया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के दबदबे वाली विधानसभा सीट में अबकी बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए समझते हैं ब्यावरा के सियासी और चुनावी समीकरण ETV Bharat के सीट स्कैन के जरिये.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा की खासियत

ब्यावरा में विधानसभा चुनाव अब तक: ब्यावरा विधानसभा सीट के सियासी इतिहास पर नजर डाली जाए तो 1951 से लेकर अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से यह सीट जीतती रही है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां जीत दर्ज करते रहे हैं. ब्यावरा विधानसभा सीट पर अब तक 14 आम चुनाव हुए हैं. जिनमें पांच बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की तो चार बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बाजी मारी. चार बार निर्दलीय प्रत्याशी जीते तो एक बार जनता दल ने जीत का स्वाद चखा था. वहीं 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा विधानसभा सीट के सियासी समीकरण

फिलहाल इस सीट से भाजपा ने नारायण सिंह पंवार पर ही भरोसा जताया है, वहीं बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने पुरुषोत्तम दांगी को मौदान में उतारा है. अब देखना होगा एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को खिला इन दोनों प्रत्याशियों में से कौन फतह करता है.

MP Seat Scan Biaora
विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़े

ब्यावरा में मतदाता: ब्यावरा विधानसभा सीट के मतदाताओं की जाए तो यहां कुल 2 लाख 25 हजार से अधिक मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 15 हजार से अधिक पुरुष मतदाता, तो वहीं 1 लाख 9 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा विधानसभा सीट के मतदाता

ब्यावरा के जातिगत समीकरण: ब्यावरा विधानसभा सीट के जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो यहां दांगी और सोंधिया समाज का दबदबा माना जाता है. यहां दांगी समाज का वोट बैंक 30 हजार से 35 हजार के बीच में है तो सोंधिया समाज के मतदाता 25 हजार से 30 हजार के बीच है. लिहाजा पार्टियां इन्ही जातियों से आने वाले प्रत्याशियों पर दांव लगाती हैं. लेकिन दांगी और सोंधिया बाहुल्य इलाके में लोधी, गुर्जर, मीणा और यादव मतदाता निर्णायक साबित होते हैं. जिससे इस वोट बैंक पर भी हर जाति की नजर होती है.

MP Seat Scan Biaora
ब्यावरा के जातिगत समीकरण

विधानसभा चुनाव 2018 के आकड़े: ब्यावरा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का खासा दबदबा माना जाता है. यहां कांग्रेस की ओर से उनके करीबी ही चुनावी मैदान में दिखाई देते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के गोवर्धन दांगी ने यहां बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को महज 826 वोटों से हराया था.

  1. MP Seat Scan Lahar: ये है नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का गढ़, 6 बार से हैं अजेय, जानिए समीकरण
  2. MP Assembly Elections 2023: कमलनाथ की गृह विधानसभा में एक विशेष जाति से ही बनता है विधायक, जानिए समीकरण
  3. MP Seat Scan Ater: भिंड की जंग! अटेर विधानसभा पर किसका होगा राज, जानें सियासी समीकरण
  4. MP Seat Scan Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ पर मोदी से लेकर शाह तक की नजर, जानिए क्या है राजनीतिक समीकरण

विधानसभा चुनाव 2013 के आकड़े: राजगढ़ की ब्यावरा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का लगभग बराबर दबदबा रहा है. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नारायण सिंह पंवार ने कांग्रेस के राम चंद्र दांगी को 3,088 वोटों से हराया था. नारायण सिंह को 48% यानी कुल 75,766 वोट मिले थे. जबकी राम चंद्र दांगी को कुल वोटों का 46% यानी 72,678 वोट मिले थे.

विधानसभा चुनाव 2008 के आकड़े: 2008 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो कांग्रेस के पुरुषोत्तम दांगी ने बीजेपी के बद्रीलाल यादव को 13,444 वोटों से हराया था. पुरुषोत्तम दांगी को 51,950 यानी कुल वोटों का 45% वोट मिले थे जबकी बीजेपी के बद्रीलाल यादव को 34% यानी 38,506 वोट मिले थे.

Last Updated : Nov 16, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.