राजगढ़। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. जिला अस्पताल में भी डॉक्टर के साथ ही स्टाफ की भारी कमी है. अब इसे लेकर क्षेत्र के सांसद ने लोकसभा में ये मुद्दा उठाया है. संसद में राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर ने कहा कि जीरापुर, राजगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ में इलाज की व्यवस्थाएं अच्छी नहीं हैं और इसके लिए लोगों को बड़े शहरों में जाना पड़ता है, इससे लोगों को समय, दूरी और पैसों के कारण जनहानि उठानी पड़ती है.
इसके लिए सांसद रोडमल नागर ने स्वास्थ्य मंत्री से राजगढ़ जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुलवाने की मांग की. जिससे न सिर्फ ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सेवा अच्छी होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.