राजगढ़। मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह शनिवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिले की पांचों विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन ने आमसभा को संबोधित किया. साथ भाजपा पर जमकर निशाना साधा. जनता को संबोधित करते हुए ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का भी जिक्र किया. दिग्विय सिंह ने जनता को बताया कि किस तरह ईवीएम में गड़बड़ी होती है. वहीं सनातन धर्म की परिभाषा भी समझाई.
दिग्विजय ने समझाई सनातन की परिभाषा: रविवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ जिले की विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभाओं को संबोधित किया. वहीं खिलचीपुर में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह की आमसभा के संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए सनातन धर्म को भी परिभाषित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, इस देश में कांग्रेस वो पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चल सकती है. बार-बार भाजपा अपने आपको सनातन धर्म का पालन करने वाला बताती है.
सनातन धर्म वो है,जो सभी धर्मों का सम्मान करे. वही सनातन धर्म है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं. हमारे घरों में जब कोई धार्मिक आयोजन होता है, तो नारा क्या लगता है धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, अधर्म का नाश हो और विश्व का कल्याण हो. यही सनातन धर्म है.
ईवीएम में बताई गड़बड़ी: इसके साथ ही सारंगपुर में सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने भीतरघात को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने भीतरघात को लेकर कांग्रेस के ही साथियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कई बार भीतरघात की शिकायतें आती है, वो नहीं होना चाहिए, विरोध करना है खुलकर विरोध करो, पीठे पीछे विरोध करना कायरता कहलाती है. साथ ही उन्होंने ईवीएम मशीन की गड़बड़ी बताते हुए कहा कि पंजे का वोट फूल में नहीं जाता, लेकिन 100-200 वोट के बाद फूल के एक से दो वोट और बढ़ जाते है.