ETV Bharat / state

CM Shivraj Election Campaign : शिवराज का दावा- फिर से वही बनाएंगे सरकार, लाड़ली बहना योजना में वंचित नामों को जोड़ेंगे - कमलनाथ ने जनहितैषी योजनाएं बंद की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर जनसभाएं कर फिर से सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लाड़ली बहना योजना में छूटे नामों को शामिल किया जाएगा.

शिवराज का दावा- फिर से वही बनाएंगे सरका
शिवराज का दावा- फिर से वही बनाएंगे सरकार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 3:41 PM IST

शिवराज का दावा- फिर से वही बनाएंगे सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक तूफानी दौरे कर रहे हैं. स्टार प्रचारक एक दिन में कई विधानसभा सीटों पर दौरा कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

खाते में पैसे पहुंचे कि नहीं : सभाओं के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव को लेकर ओवरकॉन्फिडेंस में भी नजर आए. उन्होंने सभा के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर जनता से सवाल किया कि पैसे आए कि नहीं. गांव में कुछ बहनें रह गई हैं. वे भी फिक्र न करें. चुनाव के बाद सरकार बनाकर छूटी हुई बहनों के भी नाम जोड़ूंगा. इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

फिर सरकार बनाने का दावा : बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों सहित राष्ट्रीय स्तर के नेताओ को चुनावी मैदान में भी बीजेपी ने उतारा. कुछ बीजेपी के दिग्गज नेता अपने आपको मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल होना बता चुके हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान भी टिकट न मिलने से पूर्व जनता तक से ये पूछ चुके है कि चुनाव लड़ूं कि नहीं. ऐसे में अब टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चुनाव को लेकर ही ओवरकॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. वह चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा भी कर रहे हैं.

शिवराज का दावा- फिर से वही बनाएंगे सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक तूफानी दौरे कर रहे हैं. स्टार प्रचारक एक दिन में कई विधानसभा सीटों पर दौरा कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने जिले की 5 विधानसभा सीटों में से 4 में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

खाते में पैसे पहुंचे कि नहीं : सभाओं के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव को लेकर ओवरकॉन्फिडेंस में भी नजर आए. उन्होंने सभा के दौरान लाड़ली बहना योजना को लेकर जनता से सवाल किया कि पैसे आए कि नहीं. गांव में कुछ बहनें रह गई हैं. वे भी फिक्र न करें. चुनाव के बाद सरकार बनाकर छूटी हुई बहनों के भी नाम जोड़ूंगा. इसके अलावा सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बीजेपी सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

फिर सरकार बनाने का दावा : बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों सहित राष्ट्रीय स्तर के नेताओ को चुनावी मैदान में भी बीजेपी ने उतारा. कुछ बीजेपी के दिग्गज नेता अपने आपको मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल होना बता चुके हैं. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान भी टिकट न मिलने से पूर्व जनता तक से ये पूछ चुके है कि चुनाव लड़ूं कि नहीं. ऐसे में अब टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज चुनाव को लेकर ही ओवरकॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं. सीएम शिवराज जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं. वह चुनाव जीतकर सरकार बनाने का दावा भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.