राजगढ़। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में प्रत्याशियो की सूची जारी की है, जिसमे राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी का टिकट काटा गया है. वहीं जिले में दो पूर्व विधायकों को प्रत्याशी बनाया गया है. 144 प्रत्याशियो की सूची में 2 विधायक भी शामिल हैं. राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटो पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जहां जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से पुरुषोत्तम दांगी, नरसिंहगढ से गिरीश भंडारी और सारंगपुर सीट से कला महेश मालवीय का नाम शामिल किया गया है.
ब्यावरा से पुरुषोत्तम दांगी को टिकट : ब्यावरा विधायक रामचन्द्र दांगी का टिकट काटा गया है. राजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर और खिलचीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रियवृत सिंह खींची का नाम शामिल किया गया है. गौरतलब है कि दो सूचियों के माध्यम से कांग्रेस राजगढ़ जिले की पांचों सीटो पर अपने प्रत्याशियो की घोषणा कर चुकी है. जिसमे दो विधायक और दो पूर्व विधायक का नाम शामिल है. वही ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी का टिकट काटा गया है और उनकी जगह पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी को प्रत्याशी बनाया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सर्वे में खरे नहीं उतरे रामचंद्र दांगी : कांग्रेस के द्वारा कराए गए गोपनीय सर्वे में ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी खरे नहीं उतर पाए.ब्यावरा से प्रत्याशी बनाये गए पुरुषोत्तम दांगी से विपक्ष भी घबरा रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस व बीजेपी की सूची जारी होते ही दोनों दलों में जमकर नाराजगी है. नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. बगावत का बिगुल दोनों दलों में बज रहा है. ये रोचक होगा कि बीजेपी कांग्रेस कैसे और किस हद तक बगावत परर लगाम कसने में कामयाब हो पाता है या नहीं.