राजगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कुप्रथा नातरा झगड़ा प्रथा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के साथ कई मंत्री शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने जिले में 19 जनवरी को जिले के ब्यावरा में हुए थप्पड़ कांड का जिक्र किया.
मंत्री पीसी शर्मा ने कलेक्टर निधि निवेदिता की जमकर तारीफ की. पीसी शर्मा का कहना है कि थप्पड़ की गूंज बड़ी लंबी होती है, यहां की एक थप्पड़ की गूंज पूरे देश में फैली और उस पर फिल्म बन गई. जिसे हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टैक्स फ्री कर दिया. उन्होंने इशारों इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखो महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए यह आवश्यक है.
वहीं उन्होंने जहां नातरा प्रथा को रोकने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता की तारीफ करते हुए कहा कि मैं प्रदेश के मंत्रियों से कहूंगा कि यहां पर जो कलेक्टर महोदय है. इनका प्रमोशन भी हो तो इनको कलेक्टर से आयुक्त बनवा देना, जब तक यह प्रथा खत्म ना हो जाए तब तक उनको यही पर रखना चाहिए. उनका कहना है कि मैं समझता हूं कि जिस तरह का उन्होंने काम किया है, वह काबिले तारीफ है.