राजगढ़। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा अभिनेत्री पर दिए विवादित बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि गोपाल भार्गव पर विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाने का दायित्व है. एसिड अटैक जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बनी फिल्म को लेकर इस तरह की बयानबाजी करके गोपाल भार्गव ने अपनी मानसकिता का परिचय दिया है. मंत्री ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति भी एक इंसान होता है. तेजाब से झुलसी किसी बेटी पर बनी फिल्म को अगर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया है तो उस पर भी राजनीति हो रही है.
जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम शिवराज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और शिवराज माफियाओं के पक्ष में खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि पद जाने की वेदना क्या होती है, इसका आभाष शिवराज सिंह चौहान के व्यक्तित्व को देखकर साफ पता चलता है. वहीं उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ एक समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने की कोशिश में लगे हैं, जिसमें बीजेपी को एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए.
वहीं कुछ कांग्रेसियों में भी आरएसएस की भावना आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कि जिसमें कांग्रेस मनोभाव की प्रवृत्ति है, जो सत्य से, अहिंसा से मानवता की सेवा परमो धर्म से जो पूरे संसार को अपना मानता हो और जिसमें वासुदेव कुटुंबकम, हिंदुत्व का भी वाह स्वरूप हो वहीं कांग्रेसी से हैं. फिर चाहे वह किसी भी पार्टी में हो.
पिछले कुछ दिनों से जेएनयू में हो रहे बवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री को दोबारा लोगों का इतना भारी प्रेम मिला हो. उस प्रधानमंत्री को अर्थव्यवस्था और रोजगार पर काम करना चाहिए. लेकिन सरकार इन सब मुद्दों पर देश का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. जबकि पीएम को ऐसा काम करना चाहिए जिससे जनता का भरोसा हमेशा उन पर बना रहना चाहिए. बता दें मंत्री जीतू पटवारी, मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रियव्रत सिंह राजगढ़ में व्यवसायिक कॉलेज के भूमि पूजन करने पहुंचे थे.