राजगढ़। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका भी जताई है, जिसके बाद प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.
राजगढ़ के बहुत से गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहीं अभी तक 1234 मिमी बारिश हो चुकी है. राजगढ़ मुख्यालय के पास बने छोटी पुलिया पर पानी का स्तर काफी बढ़ गया, जिसके वजह से राजगढ़ से कालीपीट जाने वाला मार्ग बंद हो गया. साथ ही जिले की खिलचीपुर तहसील में बाणगंगा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.