राजगढ़। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए मध्यप्रदेश के लाल अमर शहीद मनीष विश्वकर्मा का आज उनके गृह जिले राजगढ़ में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर आस-पास के जिलों से हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से शहीद जवान को श्रद्धांजति अर्पित की.
आतंकियों से मुठभेड़ में हुए शहीद
शहीद मनीष विश्वकर्मा की उरी सेक्टर में तैनाती थी. मुठभेड़ की घटना बारामूला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में हुई थी, जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में मनीष विश्वकर्मा घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली.
शहीद मनीष विश्वकर्मा 2017 में और उनके बड़े भाई हरीश का 2016 में सेना के लिए चयन हुआ था. शहीद मनीष की शादी 10 माह पहले ही हुई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है.
यह भी पढ़े- कुरावर गांव पहुंचा शहीद जवान का पार्थिव शरीर, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि