राजगढ़। शनिवार को आर एस एस के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी की माता कंचन बाई का उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी अंतिम विदाई में कई बड़े नेता व वीआईपी शामिल होने के लिए पहुंचे. जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा पूरे इंतजाम किए गए थे.
सुरेश सोनी की माता की अंतिम यात्रा निज निवास और भावनगर से शुरू हुई जो मेन रोड होते हुए बस स्टैंड मेन मार्केट पारायण चौक होते हुए मुक्तिधाम पहुंची. अंतिम विदाई में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पार्थिव देह के साथ राजगढ़ पहुंचे. इसके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल ,उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष भगत हित आनंद शर्मा, आशुतोष तिवारी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा भी पहुंचे.