ETV Bharat / state

फाइनेंस कंपनी को मैनेजर ने लगाया चूना, 198 फर्जी खाते बनाकर निकाला 62 लाख का लोन - 198 फर्जी खाते बनाकर निकाला 62 लाख का लोन

राजगढ़ के व्यावरा में एक फाइनेंस कंपनी में 62 लाख के गबन का मामला सामने आया है. कंपनी के पूर्व मैनेजर पर 198 फर्जी खाते बनाकर 62 लाख रुपए का लोन निकालने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

198 फर्जी खाते बनाकर निकाला 62 लाख का लोन
198 फर्जी खाते बनाकर निकाला 62 लाख का लोन
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:38 PM IST

राजगढ़। ब्यावरा में एक फाइनेंस कंपनी में 62 लाख के गबन का मामला सामने आया है. गबन का आरोप फाइनेंस कंपनी के ही पूर्व मैनेजर पर लगा है. कंपनी के वर्तमान मैनेजर की शिकायत पर ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी पर FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

198 फर्जी खाते बनाकर निकाला 62 लाख का लोन

ऐसे हुआ 62 लाख का फर्जीवाड़ा

62 लाख के गबन का पूरा मामला राजगढ़ जिले की ब्यावरा में स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी (LNT Finance Company) की ब्रांच में सामने आया है. गबन का आरोप ब्रांच में मैनेजर के पद पर पदस्थ रहे प्रकाश महावर पर लगा है. आरोप है कि पूर्व ब्रांच मैनेजर ने फर्जी खाते खुलवाए और इन खातों को बतौर ऋण मोटी रकम भी दे दी. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रकाश महावर का तबादला हो गया और नया मैनेजर आया.

ऑडिट के दौरान हुआ गड़बड़ी का खुलासा

ब्रांच में नए मैनेजर के आने के बाद ऑडिट किया गया. ऑडिट के दौरान इन खातों की जांच की गई तो पाया गया कि खातों को फर्जी नाम और पतों के आधार पर कोला गया था. ऑडिट में गड़बड़ी के बाद कंपनी ने आंतरिक जांच की तो पाया कि 198 फर्जी खातों में 62 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत ब्यावरा सिटी थाने में की गई है.

शिवराज ने पूछा 'बताएं वल्लभ भवन में कौन दलाली खाता था', कमलनाथ बोले 'दलाली-वलाली आप मुझसे बेहतर समझते हो'

62 लाख के गबन का है आरोप

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि " ब्यावरा शहर में एक एलएनटी फाइनेंस कंपनी (LNT Finance Company) के ब्रांच मैनेजर थे प्रकाश महावर, उनपर मामला दर्ज किया गया है. इनके ऊपर 198 फर्जी खाते खोलने और लोन के नाम पर इनमें फाइनेंस कंपनी की तरफ से पैसा डालने और गबन करने का आरोप है. करीब 62 लाख रुपए के गबन का आरोप है, प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है."

राजगढ़। ब्यावरा में एक फाइनेंस कंपनी में 62 लाख के गबन का मामला सामने आया है. गबन का आरोप फाइनेंस कंपनी के ही पूर्व मैनेजर पर लगा है. कंपनी के वर्तमान मैनेजर की शिकायत पर ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी पर FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

198 फर्जी खाते बनाकर निकाला 62 लाख का लोन

ऐसे हुआ 62 लाख का फर्जीवाड़ा

62 लाख के गबन का पूरा मामला राजगढ़ जिले की ब्यावरा में स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी (LNT Finance Company) की ब्रांच में सामने आया है. गबन का आरोप ब्रांच में मैनेजर के पद पर पदस्थ रहे प्रकाश महावर पर लगा है. आरोप है कि पूर्व ब्रांच मैनेजर ने फर्जी खाते खुलवाए और इन खातों को बतौर ऋण मोटी रकम भी दे दी. इसका खुलासा तब हुआ जब प्रकाश महावर का तबादला हो गया और नया मैनेजर आया.

ऑडिट के दौरान हुआ गड़बड़ी का खुलासा

ब्रांच में नए मैनेजर के आने के बाद ऑडिट किया गया. ऑडिट के दौरान इन खातों की जांच की गई तो पाया गया कि खातों को फर्जी नाम और पतों के आधार पर कोला गया था. ऑडिट में गड़बड़ी के बाद कंपनी ने आंतरिक जांच की तो पाया कि 198 फर्जी खातों में 62 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत ब्यावरा सिटी थाने में की गई है.

शिवराज ने पूछा 'बताएं वल्लभ भवन में कौन दलाली खाता था', कमलनाथ बोले 'दलाली-वलाली आप मुझसे बेहतर समझते हो'

62 लाख के गबन का है आरोप

राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि " ब्यावरा शहर में एक एलएनटी फाइनेंस कंपनी (LNT Finance Company) के ब्रांच मैनेजर थे प्रकाश महावर, उनपर मामला दर्ज किया गया है. इनके ऊपर 198 फर्जी खाते खोलने और लोन के नाम पर इनमें फाइनेंस कंपनी की तरफ से पैसा डालने और गबन करने का आरोप है. करीब 62 लाख रुपए के गबन का आरोप है, प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.